लखनऊ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बाराबंकी में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का बयान निंदनीय और देश को भड़काने वाला है। वसीम राईन ने कहा कि भारत एक सेक्यूलर देश है, जहां सभी धर्मों के लोग गंगा-जमुनी तहज़ीब के साथ रहते हैं, ऐसे में नेपाल और बांग्लादेश जैसी तुलना गलत है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश के कार्यकाल में दंगे और गुंडागर्दी चरम पर थे, जबकि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त है। वसीम राईन ने चेतावनी दी कि देश में अशांति फैलाने वाले बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और 2027 में इसका जवाब मिलेगा। अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस वार्ता में कहा था कि पड़ोसी देशों में अस्थिरता के बीच भारत की विदेश नीति कई बार असफल रही।
Matribhumisamachar


