रविवार, दिसंबर 07 2025 | 06:00:57 AM
Breaking News
Home / व्यापार / बर्गर सिंह ने किया आईआईटी कानपुर में आउटलेट लॉन्च, युवाओं के बीच बढ़ाई अपनी पहुंच

बर्गर सिंह ने किया आईआईटी कानपुर में आउटलेट लॉन्च, युवाओं के बीच बढ़ाई अपनी पहुंच

Follow us on:

कानपुर, 14 नवंबर 2025: देश की मशहूर स्वदेशी बर्गर चेन बर्गर सिंह ने आईआईटी कानपुर में अपना नया आउटलेट शुरू किया है। यह कदम कंपनी के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत वह देशभर के कॉलेजों, अस्पतालों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डों जैसे स्थानों पर तेजी से अपने स्टोर खोल रही है, जहाँ युवाओं और यात्रियों की भीड़ रहती है।

यह नया स्टोर बर्गर सिंह की उस रणनीति को मजबूत करता है जिसमें कंपनी ऐसे स्थानों को चुन रही है जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है। इस तरह के फॉर्मेट से स्टोर जल्दी खुलते हैं और ग्राहकों तक आसानी से पहुंच बनाई जा सकती है।

कबीर जीत सिंह, संस्थापक और सीईओ, बर्गर सिंह ने कहा, “हमने बर्गर सिंह को इस सोच के साथ शुरू किया कि भारत में उद्यमिता सिर्फ पूंजी पर निर्भर नहीं होनी चाहिए। हमारा लो-कॉस्ट मॉडल नए बिजनेस शुरू करने वालों को भी ऐसे स्थानों पर आउटलेट खोलने का मौका देता है, जहां ग्राहकों की संख्या ज्यादा है। आईआईटी कानपुर युवाओं की ऊर्जा और नई सोच का प्रतीक है, और हमारे लिए यहां लॉन्च करना गर्व की बात है।”

180 से ज्यादा आउटलेट्स और 80 से अधिक शहरों में मौजूद बर्गर सिंह अब अपने को-इन्वेस्टमेंट फ्रैंचाइज़ मॉडल के जरिए तेजी से विस्तार कर रहा है। इस मॉडल में छोटे फॉर्मेट वाले आउटलेट्स में निवेश लगभग ₹24 से ₹30 लाख के बीच होता है, जिससे स्थानीय उद्यमियों को कम लागत में बिजनेस शुरू करने का मौका मिलता है।

भार्गव पी.वी., चीफ ऑफ स्टाफ, बर्गर सिंह ने बताया, “हमारे कियोस्क और कॉम्पैक्ट फॉर्मेट्स ऐसे बनाए गए हैं कि जगह का रिस्क बहुत कम रहे। ये मॉडल कॉलेज, मेट्रो स्टेशन और ऐसे ही अन्य जगहों पर बिना ज्यादा खर्च के चलाए जा सकते हैं। इससे हमें तेजी से विस्तार करने और हर स्टोर को लाभदायक बनाए रखने में मदद मिलती है।”

बर्गर सिंह अब समझदारी से विस्तार पर ध्यान दे रहा है, नए शहरों में पहुंच बना रहा है, अधिक ग्राहकों तक पहुंच रहा है और एक ऐसी बर्गर चेन बना रहा है जो चलाने में आसान, लाभदायक और पूरी तरह से Made in India हो।

बर्गर सिंह के बारे में

बर्गर सिंह भारत का पहला और सबसे बड़ा स्वदेशी बर्गर ब्रांड है, जो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स से मुकाबला कर रहा है। कंपनी ने 2014 में गुरुग्राम से शुरुआत की थी और अब यह देश के 80 से ज्यादा शहरों में 180 से अधिक आउटलेट्स चला रही है, जिनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, कोलकाता, जयपुर, देहरादून, नागपुर, चंडीगढ़, अमृतसर और कई अन्य शहर शामिल हैं।

बर्गर सिंह भारत का पहला बर्गर ब्रांड है जिसने विदेश में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, इसके तीन आउटलेट्स और एक फूड ट्रक लंदन में हैं।

कंपनी ने न सिर्फ बड़े शहरों में बल्कि छोटे और मध्यम शहरों में भी शानदार सफलता हासिल की है। हाल ही में पूरी हुई प्री-सीरीज़ बी फंडिंग राउंड के बाद कंपनी का मूल्यांकन ₹430 करोड़ तक पहुंच गया है।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

क्यों हो रहा है भारतीय रुपए का अवमूल्यन

– प्रहलाद सबनानी माह जनवरी 2025 में भारतीय रुपए का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 85.79 …