शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 12:25:04 AM
Breaking News
Home / खेल / कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 159 रन पर सिमटी, भारत ने भी 37 रन पर गंवाया पहला विकेट

कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 159 रन पर सिमटी, भारत ने भी 37 रन पर गंवाया पहला विकेट

Follow us on:

कोलकाता टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका 122 रन से आगे है। शुक्रवार को खराब रोशनी के कारण 75 ओवर का खेल ही हो पाया। पहले दिन में 13 ओवर बाकी रह गए, दिन में 90 ओवर होते हैं, लेकिन इनिंग ब्रेक के कारण 2 ओवर कम हो गए।

दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 13 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन पर नाबाद लौटे। ओपनर यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसन ने बोल्ड किया।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम ने पहले ही घंटे में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। टी-ब्रेक तक टीम के 8 बैटर्स पवेलियन लौट गए। आखिरी सेशन के तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने साइमन हार्मर और केशव महाराज के विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को 159 रन पर ऑलआउट कर दिया।

बुमराह ने टेस्ट करियर में 16वीं बार पारी में 5 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया। ओपनर ऐडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रायन रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश ।

साभार : दैनिक भास्कर

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …