भोपाल. विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के बैगपाइपर घोष दलों ने आज राजधानी स्थित शौर्य स्मारक परिसर में भव्य एवं अनुशासित प्रदर्शन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस विशेष कार्यक्रम ने उपस्थित दर्शकों के मन में राष्ट्रगौरव और शौर्य की भावना को प्रबल किया।
बैगपाइपर घोष दल के वादकों ने पारंपरिक वेशभूषा में अनुशासन, तालमेल और संगीतात्मक सौंदर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया। देशभक्ति गीतों और वीर रस से भरपूर धुनों पर आधारित प्रस्तुतियों ने शौर्य स्मारक के वातावरण को राष्ट्रभक्ति की ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
दल ने अपने उत्कृष्ट संगीत कौशल के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रसेवा की परंपरा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्नल नारायण पारवानी, प्रांत अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, संगठन मंत्री निखिलेश माहेश्वरी, सहित विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के पदाधिकारी, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में ऐसे आयोजनों को युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं सांस्कृतिक चेतना जागृत करने वाला बताया।
कार्यक्रम के अंत में सुसंगठित (मार्च पास्ट) संचलन प्रमुख मार्गों से निकलकर शिवाजी नगर विद्यालय में सम्पन्न हुआ। समापन पर विद्यार्थियों ने जयघोष से पूरे परिसर के वातावरण को एकता, समर्पण और देशभक्ति के भाव से भर दिया।
साभार : विश्व संवाद केंद्र
Matribhumisamachar






