मंगलवार, जनवरी 28 2025 | 12:54:57 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / मायावती ने कांग्रेस पर लगाया आरक्षण समाप्त करने का आरोप

मायावती ने कांग्रेस पर लगाया आरक्षण समाप्त करने का आरोप

Follow us on:

लखनऊ. माल एवेन्यू स्थित बसपा मुख्यालय पर बुधवार को पार्टी प्रमुख मायावती का 69वां जन्मदिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। मायावती ने पत्रकार वार्ता में विपक्षी दलों पर साम, दाम, दंड, भेद की राजनीति कर अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं से छलावा करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस पर हमलावर रहीं बसपा प्रमुख

मायावती कांग्रेस पर सबसे ज्यादा हमलावर रहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर और अनुसूचित जाति जनजाति के अन्य महापुरुषों की अपेक्षा और अनादर किया है। कांग्रेस आरक्षण के अधिकार को भी समाप्त करना चाहती है। उनके नेता ऐसी बात कह भी चुके हैं। मायावती ने कहा कि अब कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति और बाबा साहब की हितैषी होने का दिखावा कर रही है। राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेता संविधान दिखाते हैं और नीले कपड़े पहनकर अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को लुभाना चाहते हैं।

पार्टियों पर लगाए मतदाताओं को बरगलाने के आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा और समाजवादी सपा पर भी अलग-अलग हथकंडे अपनाकर मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगाया। मायावती ने अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं से इन सभी दलों से सावधान रहने और बसपा को जीत दिलाने का आह्वान किया। मायावती ने दिल्ली चुनाव में मजबूती से लड़ने की बात कही।

दिल्ली में बसपा को जीत मिलने की उम्मीद

मायावती ने कहा कि दिल्ली में यदि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हुआ और एवं में गड़बड़ी न हुई तो बसपा को जीत मिलने जा रही है। मायावती ने कार्यकर्ताओं को दिल्ली के साथ बिहार चुनाव में भी जीत दिलाने के लिए जुटने की अपील की। आयोजन के दौरान मायावती ने बसपा की ब्लू बुक के 20वें हिंदी व अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी किया।मायावती ने कहा, कि अन्य दलों की राज्य सरकारें मेरी सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं की नकल कर रही हैं। मेरी सरकार ने मजदूरों, व्यापारियों, बेरोजगारों, महिलाओं, युवाओं और विकलांगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लाईं, जिनसे लोगों को काफी फायदा हुआ है। पार्टी के नेता राज्य में फिर से बसपा की सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे. इस …