नई दिल्ली. आय़रलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच (India Women vs Ireland Women, 3rd ODI) में भारतीय महिला बैटर स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक ठोक दिया. तो वहीं, भारतीय टीम ने पहली पार महिला वनडे में 400 + का स्कोर खड़ा करके इतिहास रच दिया. मंधाना महिला वनडे में 10 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बैटर बन गई हैं. मंधाना ने 70 गेंद पर शतक जमाया जो महिला वनडे में भारत की ओर से लगाया गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़कर धमाका कर दिया. वहीं, अब मंधाना महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला बैटर बन गईं हैं.
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक: (Most hundreds in Women’s ODI)
15 – मेग लैनिंग
13 – सूजी बेट्स
10 – टैमी ब्यूमोंट
10 – स्मृति मंधाना
9 – चमारी अथापट्टू
9 – चार्लोट एडवर्ड्स
9 – नैट साइवर-ब्रंट
महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज शतक (Fastest 100 in Women’s ODI for India)
स्मृति मंधाना- 70 गेंद, vs आयरलैंड (2025)
हरमनप्रीत कौर- 87 गेंद, vs साउथ अफ्रीका (2024)
हरमनप्रीत कौर- 90 गेंद, vs ऑस्ट्रेलिया (2017)
जेमिमा रोड्रिगेज- 90 गेंद vs आयरलैंड (2025)
पहली बार महिला वनडे में भारतीय टीम ने बनाया 400 + का स्कोर (Highest innings totals in WODIs)
भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 418 रन का स्कोर बनाया जो महिला वनडे में भारतीय टीम की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. पहली बार भारतीय महिला टीम ने 435 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. महिला वनडे में यह चौथा सर्वोच्च स्कोर है.
महिला वनडे में भारत का सर्वोच्च स्कोर (India highest totals in WODI)
भारतीय महिला टीम – vs आयरलैंड , 435/5 (2025)
भारतीय महिला टीम – vs आयरलैंड – 370/5 (2025)
भारतीय महिला टीम – vs आयरलैंड – 358/2 (2017)
भारतीय महिला टीम – vs वेस्टइंडीज -358/5 (2024)
बता दें कि महिला वनडे में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने आयलैंड के खिलाफ 2018 में 491/4 का स्कोर बनाया था.
मंधाना एशिया की सबसे सफल महिला क्रिकेटर बनीं
मंधाना ने वनडे में अपने करियर का 10वां शतक ठोककर ना सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली क्रिकेटर बनीं बल्कि एशिया की भी सबसे बड़ी महिला क्रिकेटर बनकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. मंधाना वनडे में 10 शतक लगाने वालीं एशिया महिला बैटर बन गईं हैं.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं