सोमवार, अप्रैल 28 2025 | 10:49:59 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / इमरान मसूद ने पहले एक घंटे में इलाज करने की दी धमकी, फिर पलटे

इमरान मसूद ने पहले एक घंटे में इलाज करने की दी धमकी, फिर पलटे

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर में लोकसभा सांसद और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता इमरान मसूद ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है. एक घंटे में इलाज कर देंगे वाले बयान को लेकर मसूद ने कहा कि वह महज एक जुमला था. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं हिंसा का समर्थक नहीं हूं. वक्फ कानून को लेकर मेरी याचिका, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल है. जिस पर कल (15 अप्रैल को) सुनवाई है. मुझे पूरा भरोसा है कि कोर्ट हमारी सुनेगी और न्याय करेगी. सांसद ने कहा कि हम लोग संविधान को मानने वाले लोग हैं. अदालत का जो भी फैसला होगा उसका सम्मान करने वाले लोग हैं. मैं अभी भी कह रहा हूं कि जब हम सरकार में आएंगे इस कानून को खत्म करेंगे.

15 मिनट वाले बयान पर भी बोले मसूद

एक घंटे वाले बयान को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि वह महज एक जुमला है, हम जो भी करेंगे कानून के दायरे में करेंगे और हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि मैं AIMIM के नेता अकबरुद्दीन के बयान (15 मिनट वाले) से सहमत नहीं हूं. मैंने जो बात कही है, उसके अंदर न कोई चेतावनी है, न कोई धमकी है. वह सिर्फ एक जुमले की तरह है. लोकतंत्र के भीतर हम हिंसा के हामी नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह लड़ाई मुसलमान की नहीं संविधान को बचाने की है. आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हम प्रण लेते हैं कि हम उनके सपनों को साकार करेंगे. जो लोग उनके सपनों पर ग्रहण लगा रहे हैं, हम उनको साफ करेंगे.

मसूद ने क्या कहा था?

बता दें हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मसूद ने कहा था कि दुआ करिए कि हम लोग आ जाएं. समंदर में तूफान बहुत है और जब तूफान हो तो उसका सामना बड़ा जहाज करता है कश्तियां नहीं कर पातीं. इसलिए आपसे कहना चाहता हूं ये कश्तियों की सवारी छोड़ कर जहाज की सवारी की तैयारी करिए.बस एक ही रास्ता है कोई और रास्ता नहीं है. और ये वादा आपसे करना चाहता हूं कि जिस दिन आ जाएंगे उस दिन घंटे भर के अंदर इसका इलाज भी करना जानते हैं.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गाजियाबाद में औरंगजेब समझ बहादुर शाह जफर की पेंटिंग पर पोती कालिख

लखनऊ. महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो …