शनिवार, जनवरी 24 2026 | 12:04:33 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने को दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने को दी मंजूरी

Follow us on:

लखनऊ. मोदी सरकार ने बुधवार को यूपी के लिए बड़ा ऐलान किया है. यूपी के जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने की मंजूरी दी गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दी है. इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक पांच सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी मिली है. वहां पर तेजी से निर्माणकार्य जारी है. यूनिट में इस वर्ष ही उत्पादन का काम आरंभ हो जाएगा. ये एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई है. यह एचसीएल और फॉक्सकॉन का ज्वाइंट वेंचर बताया गया है. जेवर प्लांट में बनने वाली चिप्स का उपयोग मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी आदि में किया जाएगा.

जेवर एयरपोर्ट के पास एक प्लांट खोला जाएगा

इस प्लांट को जेवर एयरपोर्ट के पास खोला जाएगा. एचसीएल और फॉक्सकॉन मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) में जेवर एयरपोर्ट के पास इसकी लोकेशन होगी. चिप यूनिट के लिए 3,700 करोड़ रुपये का निवेश होगा. उत्पादन वर्ष 2027 से शुरू होगा.

2,000 नौकरियां पैदा करेगी

यह प्लांट यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी क्षेत्र स्थित जेवर एयरपोर्ट के करीब लगाया जाएगा. यहां पर मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी तथा डिस्प्ले वाली अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए डिस्पले ड्राइवर चिप बनाए जाएंगे. इस प्लांट को प्रति माह 20,000 वेफर्स के​ लिए डिजाइन किया गया है. ये लगभग 2,000 नौकरियां पैदा करेगी. इसकी उत्पादन क्षमता हर माह 3.6 करोड़ यूनिट होगी.

साभार : न्यूजनेशन

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यूपी मातृभूमि योजना के तहत निर्मित सामुदायिक केंद्र और विकास परियोजनाएं।

संपादकीय: अपनी जड़ों की ओर लौटती उम्मीदें और ‘मातृभूमि योजना’ का विस्तार

उत्तर प्रदेश, जो कभी ‘बीमारू’ राज्यों की श्रेणी में गिना जाता था, आज विकास के …