मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 06:17:29 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सुरक्षाबलों ने जम्मू व कश्मीर में पकड़े लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगार

सुरक्षाबलों ने जम्मू व कश्मीर में पकड़े लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगार

Follow us on:

जम्मू. सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों को पकड़ा है। उनके पास से लश्कर के पोस्टर, एक पिस्तौल व एसाल्ट राइफल के 20 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक विशेष सूचना के आधार पर जिला कुपवाड़ा के विजहामा, करालगुंड में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में सेना और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हुए।

तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्तौल व दो कारतूस और एसाल्ट राइफल के 20 कारतूस व लश्कर-ए-तैयबा के पोस्टर मिले हैं। इन तीनों की पहचान उनकी पहचान मोहम्मद इकबाल पंडित पुत्र शरीफदीन पंडित निवासी बोनपोरा लंगेट,सज्जाद अहमद शाह पुत्र बशीर अहमद शाह निवासी चकपरीन और अशफाक अहमद मलिक पुत्र शब्बीर अहमद मलिक निवासी करालगुंड के रूप में हुई है।

पूछताछ में पता चला कि यह तीनों एक लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे। कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकानों का बंदोबस्त करने के अलावा उनके हथियार भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते थे। उन तक सुरक्षाबलां की गतिविधियों की सूचनाएं भी पहुंचा रहे थे।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीबीआई ने महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद किडनैपिंग केस में 36 साल बाद एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

जम्मू. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 36 साल पुराने रुबैया सईद किडनैपिंग केस के …