शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 07:19:02 AM
Breaking News
Home / राज्य / पूर्वोत्तर भारत / असम में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप, अफगानिस्तान तक महसूस किये गए झटके

असम में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप, अफगानिस्तान तक महसूस किये गए झटके

Follow us on:

गुवाहाटी. असम में रविवार को उस वक्त लोग सहम गए जब वहां की धरती अचानक हिलते लगी. राज्य के उदलगुड़ी के पास भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. भूकंप इतना जबर्दस्त था कि असम के साथ ही भूटान से पश्चिम बंगाल तक के कुछ इलाके हिल गए. भूकंप की वजह से अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. खास बात है कि अफगानिस्तान में पिछले दिनों जो भूकंप आया था, उसकी तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई थी, जो कि 5.8 से 2 प्वॉइंट ही ज्यादा है. इस भूकंप में 2200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई घर तबाह हो गए.

असम समेत उत्तर-पूर्व भारत में रविवार की शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 आंकी गई और इसका केंद्र असम के उदलगुड़ी के पास था. भूकंप के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. उत्तर-पूर्व भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस करते ही लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन थोड़ी देर में स्थिति सामान्य हो गई. धरती हिलते ही लोग अपने घरों से निकलकर खुले आसमान के नीचे आ गए. भूकंप की गहराई असम के उदलगुड़ी में 5 किलोमीटर थी. हालांकि, अभी तक इस घटना से किसी तरह की जानहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि असम में आज 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र उदलगुरी के पास था. अभी तक किसी बड़े नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. भूकंप के बाद शासन और प्रशासन की ओर से निगरानी तेज कर दी गई है. राहत और बचाव की टीमें इलाके का जायजा ले रही हैं. असम के साथ-साथ उत्तर-पूर्व के राज्यों जैसे मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कुछ हिस्सों में धरती हिली थी.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

असम बहुविवाह निषेध विधेयक विधानसभा में हुआ पारित, अगली बार यूसीसी लागू करने की योजना

गुवाहाटी. असम विधानसभा ने गुरुवार को बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला अहम बिल पास कर …