सोमवार, जनवरी 05 2026 | 05:35:40 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / नाइजीरिया के एक गाँव में हमलावरों ने की 100 लोगों की हत्या

नाइजीरिया के एक गाँव में हमलावरों ने की 100 लोगों की हत्या

Follow us on:

अबुजा. अफ्रीका में शनिवार को एक गांव में बंदूकधारियों ने खूब तबाही मचाई. उन्होंने गांव के 100 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी. बंदूकधारी शुक्रवार रात को गांव में घुसे थे और शनिवार सुबह तक उन्होंने गांव में आतंक मचाया. हमले की वजह से कई लोग लापता हो गए हैं. घटना अफ्रीकी देश नाइजीरिया की है. एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने शनिवार को बताया कि मध्य नाइजीरिया स्थित बेनुए प्रदेश के येलेवाटा गांव में शुक्रवार देर रात कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. शनिवार सुबह तक उन्होंने गांव में कहर बरपाया. हमले में 100 लोगों की मौत हो गई. एमनेस्टी ने बताया कि कई लोग घायल हो गए हैं. अब भी कई लोग लापता है. घायलों को अब तक पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया है. हमलावरों ने कई परिवारों को उनके बेडरूम में बंद करके जिंदा जला दिया है.

बेनुए राज्य में बढ़ती हिंसा

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि बेनुए में हिंसक हमलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है. संगठन ने बताया कि बंदूकधारियों को किसी बात का डर नहीं है. वे बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं. उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही. हमलों की वजह से बड़े पैमाने पर लोग विस्थापित हो रहे हैं. जिसके चलते खाद्य सुरक्षा खतरे में है.

यहां होते रहते हैं सांप्रादायिक तनाव

बता दें, बेनुए राज्य के उत्तर में मुस्लिम और दक्षिण में ईसाई रहते हैं. क्षेत्र में अकसर चरवाहों और किसानों के बीच भूमि इस्तेमाल के कारण विवाद होते रहते हैं. चरवाहे वहां मवेशियों के लिए चारागाह की तलाश में रहते हैं और किसान कृषि भूमि की जरूरत के चलते विरोध करे हैं. ये संघर्ष अकसर सांप्रादायिक तनाव में बदल जाता है.

साभार : न्यूजनेशन

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नाइजीरिया में बंदूकधारियों का तांडव: 30 से अधिक ग्रामीणों की हत्या, बाजार और घर फूंके

मिन्ना. उत्तरी नाइजीरिया के नाइजर राज्य में एक बार फिर खून-खराबे की खबर सामने आई …