शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 06:02:41 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / असदुद्दीन ओवैसी के नेता ने महाराजा सुहेलदेव को बताया लुटेरा

असदुद्दीन ओवैसी के नेता ने महाराजा सुहेलदेव को बताया लुटेरा

Follow us on:

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बहराइच में कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कई विवादित बयान दिए. उन्होंने राजा सुहेलदेव को लुटेरा बताने के साथ-साथ मसूद गाजी को भारतीय योद्धा करार दिया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के PDA फॉर्मूले को परिवार डेवलपमेंट एजेंसी करार देते हुए असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमानों का सच्चा नेता बताया. शौकत अली ने पंचायत चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान भी किया.

बहराइच में आयोजित इस बैठक में शौकत अली ने कहा कि राजा सुहेलदेव लुटेरे थे, और लुटेरों से बचाने के लिए मसूद गाजी बहराइच आए थे. उन्होंने मसूद गाजी को भारतीय बताया, जो स्थानीय इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े एक संवेदनशील मुद्दे को छूते हुए विवाद खड़ा कर सकता है. राजा सुहेलदेव को उत्तर प्रदेश में कई समुदायों द्वारा वीर योद्धा माना जाता है, और उनके इस बयान से राजनीतिक हलचल बढ़ने की संभावना है.

सपा के पीडीए पर भी निशाना

शौकत अली ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले पर भी निशाना साधा. उन्होंने इसे धोखा करार देते हुए कहा कि यह वास्तव में परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है, जो केवल यादव परिवार के हितों की सेवा करती है. उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए कहा कि ओवैसी के रूप में मुसलमानों को उनका सच्चा नेता मिल गया है, जो अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा करेगा.

सुभासपा ने कहा पाकिस्तान भेजो

शौकत अली के बयान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. सुभासपा के प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि उन्हें इतिहास का पता नहीं है. शौकत अली विदेश आक्रांता को योद्धा बता रहे हैं. वे खाते यहां के हैं और विदेशी आक्रांताओं का बखान करते हैं ऐसे लोगों पाकिस्तान चले जाना चाहिए. अरुण राजभर ने कहा कि वीर चक्रवर्ती महापुरुषों का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. अरुण राजभर ने कहा कि जनता इन्हें चुनाव में मजा चखाएगी.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से किनारा करते हुए पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के एक फैसले ने प्रदेश की सियासत में बड़ा …