शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 02:31:14 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तराखंड / सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए

Follow us on:

अहमदाबाद, 15 सितम्बर, 2025: अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (एईएल) को नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) से सोनप्रयाग को केदारनाथ से जोड़ने वाली प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिला है। इस परियोजना का कार्यान्वयन एईएल के रोड्स, मेट्रो, रेल और वॉटर (आरएमआरडब्ल्यू) विभाग द्वारा किया जाएगा।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “केदारनाथ रोपवे सिर्फ एक इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि यह भक्ति और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच एक कड़ी है। इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित, तेज और सुलभ बनाकर हम लाखों श्रद्धालुओं के विश्वास का सम्मान कर रहे हैं और एनएचएलएमएल और उत्तराखंड सरकार के साथ साझेदारी के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों के लिए नए अवसर बना रहे हैं। यह प्रतिष्ठित परियोजना हमारे उस संकल्प को दर्शाती है, जो सिर्फ राष्ट्र की सेवा ही नहीं करती, बल्कि लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाती है।”

संचालन शुरू होने के बाद, यह परियोजना 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना यात्रा का समय कम कर 9 घंटे की कठिन चढ़ाई को सिर्फ 36 मिनट में पूरा कर देगी, जिससे केदारनाथ जाना आसान और सुरक्षित हो जाएगा। यह रोपवे प्रति घंटे प्रति दिशा 1,800 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी, जिससे हर साल लाखों तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी। केदारनाथ में सालाना लगभग 20 लाख तीर्थयात्री आते हैं, जो इस परियोजना की अहमियत को दर्शाता है।

यह राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम-पर्वतमाला परियोजना का हिस्सा है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित इस परियोजना को पूरा होने में छह वर्ष लगेंगे और निर्माण के बाद एईएल इसे 29 वर्षों तक संचालित करेगा। कनेक्टिविटी सुधारने के साथ-साथ यह परियोजना क्षेत्र में रोजगार सृजन और पर्यटन को भी बढ़ावा देने की उम्मीद है।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

देहरादून. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (2 नवंबर, 2025) उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि …