दोनों ओर से फायरिंग जारी
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने पोस्ट किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और भारतीय सेना के सतर्क जवानों की खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकियों से मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ उधमपुर ज़िले के सोहन इलाके में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से फायरिंग हुई और फिलहाल ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों के अनुसार, इलाके को घेर लिया गया है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया जा रहा है ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिले.
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने पोस्ट किया कि जम्मू और कश्मीर पुलिस को सटीक जानकारी मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. टूटी ने कहा कि सेना और CRPF स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के साथ मिलकर ऑपरेशन चला रहे थे. उन्होंने लिखा कि SOG टीम ने आतंकवादियों को घेरा! अंधेरे और मुश्किल इलाके के कारण जंगल में तलाशी अभियान में बाधा आ रही है.
साभार : एनडीटीवी
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


