शुक्रवार, मार्च 21 2025 | 03:55:12 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / औरंगजेब विवाद के बाद नागपुर में दो गुटों की हिंसक झड़प के कारण कई पुलिसकर्मी जख्मी

औरंगजेब विवाद के बाद नागपुर में दो गुटों की हिंसक झड़प के कारण कई पुलिसकर्मी जख्मी

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र के नागपुर जिले के महाल इलाके में सोमवार शाम को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. विवाद औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ, जो जल्द ही पत्थरबाजी और आगजनी में बदल गया. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आंसू गैस के गोले दागे. हिंसा में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में बल तैनात कर दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है. पुलिस के मुताबिक, झड़प की वजह एक गलतफहमी थी. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) अर्चित चंदक ने बताया, ‘अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इलाके में पुलिस बल तैनात है, लोग घरों से बाहर न निकलें और अफवाहों पर ध्यान न दें.’

दो जेसीबी और कई अन्य वाहन आग की चपेट में

वहीं, इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें DCP चंदक के पैर में भी चोट लगी. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने पुष्टि की कि दो जेसीबी और कई अन्य वाहन आग की चपेट में आ गए. एक दमकलकर्मी भी इस दौरान घायल हुआ.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बयान जारी कर कहा कि पुलिस हालात को संभाल रही है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुरवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील की है.

अफवाहों पर यकीन न करें: नितिन गडकरी

वहीं, केंद्रीय मंत्री और नागपुर से सांसद नितिन गडकरी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘कुछ अफवाहों के कारण नागपुर में धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हुई है. नागपुर शहर का इतिहास ऐसे मामलों में शांति बनाए रखने का रहा है. मैं अपने सभी भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर यकीन न करें और शांति बनाए रखें. सड़कों पर न निकलें. कानून व्यवस्था में सहयोग करें. शांति और सद्भाव की परंपरा को बनाए रखें जिसके लिए नागपुर जाना जाता है. मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने गलती की है या अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं. मुख्यमंत्री को पहले ही इस स्थिति के बारे में सूचित किया जा चुका है, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें. कृपया पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, प्रेम बढ़ाएं और शहर में सकारात्मक माहौल बनाए रखें। यह मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है.’

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

महाराष्ट्र में अब झटका मटन बेचने वालों को दिया जाएगा मल्हार सर्टिफिकेशन

मुंबई. महाराष्ट्र में अब झटका मटन बेचने वाली दुकानों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और इन दुकानों …