बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 03:45:51 AM
Breaking News
Home / व्यापार / ट्रेड कनेक्ट प्लेटफॉर्म प्रमुख बी2बी व्यापार मेलों में आकर्षण का केंद्र बना

ट्रेड कनेक्ट प्लेटफॉर्म प्रमुख बी2बी व्यापार मेलों में आकर्षण का केंद्र बना

Follow us on:

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसे अपनाने के लिए, इस महीने दो प्रमुख बी2बी व्यापार प्रदर्शनियों, 71वें भारत अंतर्राष्ट्रीय परिधान मेला (आईआईजीएफ) और 16वें टॉय बिज़ इंटरनेशनल बी2बी एक्सपो 2025 में भागीदारी की।

केंद्रीय वस्त्र एवं विदेश राज्य मंत्री श्री पवित्रा मार्गेरिटा ने 01 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में भारत अंतर्राष्ट्रीय परिधान मेले (आईआईजीएफ) के 71वें संस्करण का उद्घाटन किया। आईआईजीएफ सबसे बड़े और प्रतिष्ठित बी2बी परिधान व्यापार आयोजनों में से एक है, जिसमें 360 से अधिक भारतीय प्रदर्शक यूके, स्पेन, ग्रीस, इटली, फ्रांस और जर्मनी सहित 79 देशों के खरीदारों के समक्ष अपने उत्पाद प्रदर्शित करते हैं। श्री मार्गेरिटा ने ट्रेड कनेक्ट बूथ का दौरा किया और मंच की सेवाओं और भारतीय एमएसएमई निर्यातकों को सशक्त बनाने में उनकी उपयोगिता की सराहना की।

डीजीएफटी ने 4-7 जुलाई, 2025 को टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित 16वें टॉय बिज़ इंटरनेशनल बी2बी एक्सपो में भी भागीदारी की। इस दौरान 400 से ज़्यादा भारतीय ब्रांडों के प्रदर्शन के साथ, ट्रेड कनेक्ट प्लेटफ़ॉर्म का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। प्लेटफार्म द्वारा निर्यातकों को विश्वसनीय व्यापार जानकारी प्राप्त करने, सत्यापित अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से जुड़ने और वैश्विक बाज़ार में अधिक कुशलता से प्रवेश करने में सक्षम बनाने संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

ट्रेड कनेक्ट आगामी प्रमुख कार्यक्रमों नई दिल्ली में आयोजित होने वाले वर्ल्ड फूड इंडिया, 2025 और मुंबई में आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो में भी भागीदारी करेगा, ताकि निर्यातकों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों तक सीधी पहुंच जारी रखी जा सके।

ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म के संबंध में जानकारी:

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की एक पहल, ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफ़ॉर्म, सभी हितधारकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर सूचना और सेवाओं के एक व्यापक केंद्र के रूप में कार्य करता है। इस प्लेटफ़ॉर्म ने भारतीय निर्यातकों को व्यापक सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय मिशनों, निर्यात संवर्धन परिषदों और कमोडिटी बोर्डों, वाणिज्य विभाग और डीजीएफटी के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य हितधारकों को भी अपने साथ जोड़ा है।

ट्रेड कनेक्ट एमएसएमई को टैरिफ, प्रमाणन, व्यापारिक आयोजनों, ई-कॉमर्स और खरीदारों के बारे में नवीनतम और अद्यतन जानकारी सरल तरीके से प्रदान करता है। एमएसएमई को निर्यात और संबंधित प्रक्रियाओं से परिचित कराने के लिए कई भाषाओं में इंटरैक्टिव पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

यह एक सुरक्षित, इलेक्ट्रॉनिक, कागज रहित जारीकरण प्रक्रिया के माध्यम से अधिमान्य और गैर-अधिमान्य मूल प्रमाणपत्रों के लिए जारीकरण और सत्यापन का एकल बिंदु भी प्रदान करता है, जिसमें सभी अधिकृत जारीकर्ता एजेंसियां भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

निर्यातक लिंक https://trade.gov.in पर ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यूट्यूब के सीईओ नील मोहन को टाइम मैग्जीन ने दिया सीईओ ऑफ द ईयर 2025 का खिताब

मुंबई. यूट्यूब के सीईओ नील मोहन को टाइम मैग्जीन ने सीईओ ऑफ द ईयर 2025 …