शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 05:39:40 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / नेपाल में 5 मार्च को होगा आम चुनाव के लिए मतदान, जारी हुई अधिसूचना

नेपाल में 5 मार्च को होगा आम चुनाव के लिए मतदान, जारी हुई अधिसूचना

Follow us on:

काठमांडू. नेपाल के चुनाव आयोग ने मार्च में होने वाले संसदीय चुनाव का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए 20 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक नामांकन दाखिल करना होगा. उम्मीदवारों की सूची उसी दिन शाम पांच बजे के बाद प्रकाशित की जाएगी.

किसी भी उम्मीदवार के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने का समय 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित है. अगले दिन उम्मीदवारों की सत्यापित सूची प्रकाशित की जाएगी.

नाम वापस लेने की अंतिम तारीख

जो उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, वे 23 जनवरी को अपराह्न एक बजे तक ऐसा कर सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन अपराह्न तीन बजे प्रकाशित की जाएगी और उम्मीदवारों को आधिकारिक तौर पर चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा.

पांच मार्च 2026 को होगा मतदान

निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव पांच मार्च को होंगे. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे खत्म होगा. नेपाली संविधान के अनुसार, प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों का चुनाव प्रत्यक्ष पद्धति से होता है. नौ सितंबर को केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद चुनाव आवश्यक हो गया है.

जेन जेड ने किया हिंसक प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के खिलाफ और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर जेन जेड द्वारा किए गए प्रदर्शन हिंसक हो गए थे, जिसमें दो दिनों में 76 लोगों की मौत हो गई थी. सुशीला कार्की ने 12 सितंबर को अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. जेन जेड उस पीढ़ी को कहा जाता है, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पूर्वोत्तर के लिए 5700 करोड़ के प्रोजेक्ट हुए स्वीकृत, अब नेपाल में भी चलेंगे 200 और 500 रुपए के भारतीय नोट

नई दिल्ली. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री उत्तर पूर्वी क्षेत्र …