रविवार, जनवरी 18 2026 | 03:26:57 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / डीके शिवकुमार ने इस्तीफे की अटकलों को खारिज कर खुद को बताया पार्टी का अनुशासित सिपाही

डीके शिवकुमार ने इस्तीफे की अटकलों को खारिज कर खुद को बताया पार्टी का अनुशासित सिपाही

Follow us on:

बेंगलुरु. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अफवाहों को रविवार को खारिज करते हुए कहा कि वह पार्टी के एक अनुशासित सिपाही हैं. उनकी यह टिप्पणी कर्नाटक में संभावित नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच आई है.

ये अटकलें शनिवार को नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद लगाई जा रही हैं. शिवकुमार ने इस बात पर जोर दिया कि फेरबदल का निर्णय पूरी तरह सिद्धरमैया का विशेषाधिकार है और यह पार्टी आलाकमान के साथ विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा.

मैं इस्तीफा देने की बात क्यों कहूंगा?

उन्होंने बताया कि वह कर्नाटक में 100 नए कांग्रेस कार्यालयों के शिलान्यास समारोह के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित करने के लिए दिल्ली आए थे. शिवकुमार ने नयी दिल्ली में कहा कि शिलान्यास समारोह और कई अन्य कार्यक्रम होने वाले हैं. यह सब कौन संभालेगा? मुझे ही करना है. मैं (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से) इस्तीफा देने की बात क्यों कहूंगा? अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है.

अनुशासित सिपाही की तरह सेवा के लिए समर्पित

उन्होंने कहा कि मैं एक अनुशासित सिपाही की तरह पार्टी की सेवा के लिए समर्पित हूं और मुझे जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है, मैं उसे पूरा करता हूं. शिवकुमार ने इन अटकलों को मीडिया की उपज बताया और कहा कि मैं कांग्रेस को ब्लैकमेल करने वाला नहीं हूं. मैंने इस पार्टी को खड़ा किया है और इसके लिए दिन-रात अथक परिश्रम किया है. मैं आगे भी ऐसा करता रहूंगा. हमारी पार्टी 2028 में (कर्नाटक में) सत्ता में वापसी करेगी.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

करूर भगदड़ मामला: CBI मुख्यालय में पेश हुए सुपरस्टार विजय, 41 मौतों पर 7 घंटे तक चली तीखी पूछताछ

चेन्नई. तमिल फिल्म सुपरस्टार और ‘तमिलगा वेत्री कड़गम’ (TVK) के संस्थापक विजय आज दिल्ली स्थित केंद्रीय …