लखनऊ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर ‘मेरठ बंद’ का आह्वान किया गया है। जिला बार एसोसिएशन ने इस बंद का आह्वान किया है, जिसे विभिन्न व्यापारिक, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का व्यापक समर्थन प्राप्त है।
मेरठ में लंबे समय से हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग उठाई जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कई वर्षों से इस मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन और आवाजें बुलंद की जा रही हैं, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
मेरठ जिला बार एसोसिएशन के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट की अत्यधिक दूरी के कारण पश्चिमी यूपी के लोगों को कानूनी प्रक्रियाओं में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसोसिएशन का यह भी कहना है कि भौगोलिक रूप से इलाहाबाद हाईकोर्ट की तुलना में लाहौर हाईकोर्ट अधिक नजदीक पड़ता है।
इस बंद को मेरठ जनपद के लगभग सभी प्रमुख व्यापारिक, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। इस Band का मेरठ में संपूर्ण समर्थन मिलता नजर आ रहा है मेरठ शहर के ज्यादातर बाजार बंद नजर आ रहे हैं इसके परिणामस्वरूप, जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
साभार : दैनिक भास्कर
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


