शनिवार, मार्च 29 2025 | 05:13:13 AM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा ने ली गुरदासपुर में हुए धमाके की जिम्मेदारी

आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा ने ली गुरदासपुर में हुए धमाके की जिम्मेदारी

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब के गुरदासपुर में बीती रात हुए धमाके की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां व उसके साथी शेरा मान ने ली है. उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें लिखा है, ‘आज गांव रायमल में जतिंदर पुलिस वाले के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं, हैप्पी पासियां व भाई शेरा मान लेते हैं. दो महीने पहले इसने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर जाकर मेरे परिवार के साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती कैमरों का डीवीआर उतार लिया. पहले भी इसने रमदास इलाके में और भी परिवारों के साथ गलत किया, जो ना हमने पहले बर्दाश्त किया और ना ही अब करेंगे.’

उसने आगे लिखा, ‘जिस भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी को ये सब करने का शौक है, वो एक बार अपने परिवार की तरफ देखकर ये शौक पैदा करे. हमारी तरफ से ईंट का जवाब पत्थर के साथ दिया जाएगा और जैसे पुलिस फेक एनकाउंटर करने से नहीं हट रही और नाजायज परिवारों को तंग करने से नहीं हट रही, बहुत जल्दी जवाब एक बहुत बड़ा एक्शन करके दिया जाएगा, जिसमें पुलिस अधिकारी टारगेट होंगे. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह.’

विस्फोट से फैल गई दहशत

दरअसल, पंजाब के बटाला के रायमल गांव में सोमवार शाम को एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. मामले से परिचित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक घर के पास तेज आवाज सुनी गई, जो एक पुलिसकर्मी के रिश्तेदार का बताया जा रहा है. विस्फोट से घर के बाहर का फर्श क्षतिग्रस्त हो गई और खिड़की का शीशा टूट गया. घटना में कोई घायल नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

लगातार पुलिस चौकियों को बनाया जा रहा निशाना

पिछले तीन महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर कई विस्फोट किए गए हैं. दिसंबर में उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पीलीभीत (यूपी) के पूरनपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी कथित तौर पर गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले में शामिल थे.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कोर्ट ने अमृतपाल सिंह सहित 7 आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेजा

चंडीगढ़. असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को पंजाब पुलिस …

News Hub