रविवार, दिसंबर 07 2025 | 02:24:02 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / बॉम्बे हाईकोर्ट ने यूएपीए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को किया खारिज

बॉम्बे हाईकोर्ट ने यूएपीए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को किया खारिज

Follow us on:

मुंबई. बॉम्बे हाई कोर्ट ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश एएस गडकरी और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ ने कहा कि यूएपीए अपने वर्तमान स्वरूप में संवैधानिक रूप से वैध है। अत: इसके प्रावधानों को असंवैधानिक घोषित करने की मांग अस्वीकार्य है।

यह याचिका अनिल बाबूराव बैले ने 2021 में दायर की थी

यह याचिका अनिल बाबूराव बैले ने 2021 में दायर की थी, जिन्हें वर्ष 2020 में एल्गार परिषद मामले में एनआइए द्वारा नोटिस भेजा गया था। बैले ने अपनी याचिका में यूएपीए के साथ ही भारतीय दंड संहिता की अब निलंबित की जा चुकी धारा 124ए (देशद्रोह) को भी असंवैधानिक घोषित करने की मांग की थी।

यूएपीए धारा को रद करने की मांग की

साथ ही उन्होंने 10 जुलाई, 2020 को जारी नोटिस को रद करने की भी मांग की थी। याचिका में दावा किया गया था कि यूएपीए के प्रावधान कार्यपालिका को यह अधिकार देते हैं कि वह किसी व्यक्ति या संगठन को गैरकानूनी घोषित कर दे, जबकि कानून में इस गैरकानूनी गतिविधि की स्पष्ट परिभाषा नहीं दी गई है।

अनिल बाबूराव बैले ने याचिका में दिया था यह तर्क

बैले ने यह भी तर्क दिया कि यूएपीए में वर्ष 2001 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को अपनाने के लिए किया गया संशोधन सरकार को यह अधिकार देता है कि वह किसी भारतीय नागरिक या संगठन को आतंकवादी घोषित कर सके, जो अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का समर्थन करता हो।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अजित पवार ने खुलेआम मतदाताओं को उन्हें वोट न देने पर दी फंड न देने की धमकी

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के मालेगांव में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान …