रविवार, दिसंबर 07 2025 | 06:15:56 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत दुनिया के लिए एक उभरता हुआ मॉडल है: शशि थरूर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत दुनिया के लिए एक उभरता हुआ मॉडल है: शशि थरूर

Follow us on:

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है. रामनाथ गोयनका व्याख्यान में पीएम मोदी के भाषण की प्रशंसा की. थरूर ने लिखा, प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत अब सिर्फ़ एक ‘उभरता हुआ बाज़ार’ नहीं, बल्कि दुनिया के लिए एक ‘उभरता हुआ मॉडल’ है, और इसके आर्थिक लचीलेपन का ज़िक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन पर हमेशा चुनावी मूड में रहने का आरोप लगाया जाता रहा है, लेकिन असल में वे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए भावनात्मक मूड में रहते हैं.

थरूर बोले, खुशी हुई 

थरूर ने एक्‍स पर लिखा, ‘कल रात इंडियन एक्‍सप्रेस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामनाथ गोयनका लेक्‍चर में शामिल हुआ. उन्होंने विकास के लिए भारत की ‘रचनात्मक बेचैनी’ पर बात की और उपनिवेशवाद-विरोधी मानसिकता पर जोरर दिया.’ थरूर ने लिखा, ‘कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री का संबोधन एक आर्थिक दृष्टिकोण और एक्‍शन के लिए एक सांस्कृतिक अपील दोनों था, जिसमें राष्ट्र को प्रगति के लिए बेचैन रहने की अपील की गई. बुरी तरह सर्दी-खांसी से जूझने के बावजूद दर्शकों के बीच उपस्थित रहकर खुशी हुई!’

पीएम मोदी का भाचनात्‍मक मोड 

थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत ‘अब सिर्फ एक ‘उभरता हुआ बाजार’ नहीं, बल्कि दुनिया के लिए एक ‘उभरता हुआ मॉडल’ है, और उन्होंने इसकी आर्थिक क्षमता का जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन पर हर समय ‘चुनावी मोड’ में रहने का आरोप लगाया जाता रहा है, लेकिन असल में वह लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए ‘भावनात्मक मोड’ में थे.’ थरूर ने कहा कि भाषण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मैकाले की 200 साल पुरानी ‘गुलामी मानसिकता’ की विरासत को पलटने पर केंद्रित था.

साभार : एनडीटीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को नोटिस भेजा

बेंगलुरु. नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस की …