शुक्रवार, जनवरी 30 2026 | 01:25:03 PM
Breaking News
Home / व्यापार / एनपीएस के अंतर्गत अब निवेशकों को 80% तक पैसा निकालने की छूट मिली

एनपीएस के अंतर्गत अब निवेशकों को 80% तक पैसा निकालने की छूट मिली

Follow us on:

नई दिल्ली. अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करते हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने NPS से बाहर निकलने यानी ‘एग्जिट’ के नियमों में बड़े बदलाव कर दिए हैं. सरकार ने अब आपको अपने ही पैसे के इस्तेमाल की ज्यादा आजादी दे दी है, जिससे रिटायरमेंट के बाद आपकी जेब ज्यादा भरी रहेगी.

20% रकम से खरीदनी होगी पेंशन

पुराने नियमों के मुताबिक, जब कोई सब्सक्राइबर रिटायर होता था या स्कीमसे बाहर निकलता था, तो उसे अपनी कुल जमा पूंजी का कम से कम 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी (Annuity) खरीदने में लगाना पड़ता था. यानी उस पैसे से एक नियमित पेंशन प्लान लेना जरूरी था. हाथ में सिर्फ 60 फीसदी रकम ही आती थी.

लेकिन नए नियमों ने यह गणित बदल दिया है. अब गैर-सरकारी (Non-government) क्षेत्र के निवेशकों को कुल जमा राशि का केवल 20 फीसदी हिस्सा ही एन्युटी में डालना होगा. इसका सीधा मतलब यह है कि अब आप अपनी मेहनत की कमाई का 80 फीसदी हिस्सा एकमुश्त (Lump sum) निकाल सकते हैं. हालांकि, यह फायदा उन निवेशकों को मिलेगा जिन्होंने NPS में कम से कम 15 साल पूरे कर लिए हैं.

8 लाख तक की जमा पूंजी पर पूरी निकासी की छूट

छोटे निवेशकों या कम पेंशन फंड वालों के लिए भी PFRDA ने दिल खोलकर फैसला लिया है. अगर किसी निवेशक का कुल पेंशन फंड 8 लाख रुपये या उससे कम है, तो उसे एन्युटी खरीदने की कोई बाध्यता नहीं होगी. ऐसे निवेशक अपना पूरा पैसा एक साथ या किश्तों में निकाल सकते हैं.

इसके अलावा, एक स्लैब और बनाया गया है. यदि आपकी कुल जमा राशि 8 लाख से ज्यादा है लेकिन 12 लाख रुपये से कम है, तो आपको 6 लाख रुपये तक एकमुश्त निकालने की सुविधा मिलेगी. बाकी बची रकम को आप नियमित भुगतान के तौर पर ले सकते हैं.

जल्दी पैसा निकालने वालों के लिए नियम सख्त

जहां एक तरफ वफादार निवेशकों को इनाम मिला है, वहीं दूसरी तरफ स्कीम को बीच में छोड़ने वालों के लिए नियम थोड़े कड़े रखे गए हैं. सरकार चाहती है कि यह पैसा आपके बुढ़ापे में ही काम आए. इसलिए, अगर आप 15 साल पूरे होने से पहले या 60 साल की उम्र से पहले NPS से बाहर निकलते हैं, तो आपको अपनी जमा राशि का 80 फीसदी हिस्सा एन्युटी में लगाना होगा. आपको नकद सिर्फ 20 फीसदी रकम मिलेगी. हालांकि, अगर कुल जमा रकम 5 लाख रुपये से कम है, तो आप पूरा पैसा निकाल सकते हैं.

इसके साथ ही, नए नियमों में निवेशकों को एन्युटी खरीदने और पैसा निकालने के फैसले को 85 साल की उम्र तक टालने (Defer) का विकल्प दिया गया है. सरकारी कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट के बाद 85 साल तक NPS में बने रहने की छूट होगी, लेकिन उन्हें बाहर निकलते समय पुराना नियम यानी 40 फीसदी एन्युटी वाला नियम ही मानना होगा.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तर प्रदेश में बिछाई जा रही गैस पाइपलाइन का दृश्य

BPCL का उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा: कानपुर सहित कई शहरों में ₹25,000 करोड़ का गैस पाइपलाइन निवेश

लखनऊ. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने उत्तर प्रदेश सहित देशभर में अपने सिटी गैस …