शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 08:00:05 PM
Breaking News
Home / राज्य / छत्तीसगढ़ / उल्लूर घाटी में आईईडी ब्लास्ट से सर्चिंग पर निकले एक जवान का बलिदान, 3 घायल

उल्लूर घाटी में आईईडी ब्लास्ट से सर्चिंग पर निकले एक जवान का बलिदान, 3 घायल

Follow us on:

रायपुर. बीजापुर जिले के भोपालपटनम के उल्लूर घाटी में आईईडी ब्लास्ट में एक डीआरजी जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान घायल हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक जवानों की एक पार्टी इंद्रावती टाइगर नेशनल पार्क एरिया में ऑपरेशन के लिए गई थी। इस दौरान उल्लूर के निकट डीआरजी जवान दिनेश नाग का पैर आईईडी पर पड़ गया और धमाका हो गया, जिससे इससे दिनेश शहीद हो गए। वहीं, जवान भरत धीर, पायकु हेमला और मुदुर कवासी घायल हो गए है। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। दरअसल, बारिश के बीच नक्सलियों के खिलाफ फोर्स ऑपरेशन चला रही है।

अभी मानसून में नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना नेशनल पार्क एरिया को माना जा रहा है। फोर्स ने इस इलाके में फोकस किया है और बारिश में भी इस इलाके में लगातार अभियान चला रहे हैं। यह इलाका अभी फोर्स के लिए नया है और यहां पर नक्सलियों ने कहां-किस स्थान पर आईईडी लगा रखी है, इसकी जानकारी जवानों को नहीं है। ऐसे में जवान यहां आईईडी की चपेट में आ रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से फोर्स नक्सलियों के गढ़ में घुसकर नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। अभी बीजापुर में फोर्स नेशनल पार्क एरिया में अपना फोकस रखे हुए है। नक्सलियों के लिए ये इलाका अभी सबसे सुरक्षित है। इस पूरे इलाके में फोर्स का कोई कैंप नहीं है और यहां के घने जंगलों में जंगली जानवर पाए जाते हैं।

नक्सलवाद का खात्मा हमारा संकल्प: सीएम

सीएम विष्णुदेव साय ने नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हो चुके हैं, इसलिए इस प्रकार की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद का खात्मा हमारा दृढ़ संकल्प है और इस दिशा में हम हर हाल में सफल होंगे।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में 15 लाख रुपये के 3 इनामी सहित नक्सलियों को किया ढेर

रायपुर. सुकमा जिले के भेज्जी–चिंतागुफा सीमावर्ती तुमालपाड़ जंगल में रविवार सुबह डीआरजी टीम और माओवादियों …