नई दिल्ली. बारिश से प्रभावित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में 7 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारिक 26 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 21.1 ओवर में 131 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम को लगातार 8 वनडे में जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा है.
DLS मेथड के अनुसार 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, टीम ने सिर्फ 10 रन के स्कोर पर ट्रेविस का विकेट गंवा दिया था. ट्रेविस हेड 5 गेंद में सिर्फ 8 रन ही बना पाए, लेकिन इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और जोश फिलिपे को मोर्चा संभाला और मैच टीम इंडिया से दूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी में मिचेल मार्श ने दमदार खेल दिखाते हुए 52 गेंद में 46 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए.
फिलिपे और रेनेशॉ ने भी किया कमाल
मिचेल मार्श के अलावा बारिश से प्रभावित इस लो स्कोरिंग मैच में जोश फिलिपे ने भी शानदार खेल दिखाया. फिलिपे ने 29 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रनों की उपयोगी पारी खेली. इसके कंगारू टीम के लिए आखिर में मैट रेनेशॉ ने 24 गेंद में 1 सिक्स और 1 फोर के साथ 21 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिए.
मैच में भारत की बल्लेबाजी रही खराब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही. विराट कोहली और रोहित शर्मा की लंबे समय बाद वापसी भी कुल मिलाकर सिर्फ 22 गेंदों तक चली और उनके फीके प्रदर्शन का असर भारतीय पारी पर भी दिखा जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी.
लगातार बारिश की वजह से मुकाबला 26-26 ओवर का कर दिया गया था जिसमें डकवर्थ लुइस पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम अपनी पारी की शुरुआत से ही किसी तरह की लय हासिल करने में नाकाम रही. लोकेश राहुल (30 गेंद में 38 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज सहज नहीं दिखा.
कोहली नहीं खोल पाए अपना खाता
विराट कोहली जब मैदान पर उतरे तो उनका स्वागत स्टेडियम में और भी जोरदार तालियों से हुआ, लेकिन वनडे क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल यह बल्लेबाज अपनी महानता से न्याय करने में विफल रहा. स्टार्क की बाहर निकलती गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में गयी और कोनोली ने एक शानदार कैच पकड़ उनकी आठ गेंद की पारी को खत्म किया. कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
Matribhumisamachar


