मंगलवार, जनवरी 20 2026 | 03:32:35 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / तमिलनाडु में बारिश और भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द

तमिलनाडु में बारिश और भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द

Follow us on:

चेन्नई. तमिलनाडु में नीलगिरि माउंटेन रेलवे (NMR) रूट पर भूस्खलन होने के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। दक्षिणी रेलवे के मुताबिक रूट पर कई स्थानों पर पहाड़ का मलबा पटरी पर आ गया। कल्लार और कुन्नूर के बीच चट्टानें, कीचड़ और गिरे हुए पेड़ों के चलते ट्रैक बाधित हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 से 22 अक्टूबर तक तमिलनाडु के पूरे तटीय क्षेत्र में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में भी 21 अक्टूबर को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है। इससे अगले 7 दिनों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, केरल, लक्षद्वीप के तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने इन जगहों पर जताई भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि नीलगिरी, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड, डिंडीगुल, थेनी, मदुरै, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, शिवगंगा, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों और पुडुचेरी तथा कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने चेन्नई के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश या बिजली कड़कने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह

कुड्डालोर के मत्स्य पालन और मछुआरा कल्याण विभाग के सहायक निदेशक ने कहा कि खराब मौसम के चलते सभी प्रकार की मशीनीकृत देशी नौकाओं, कटमरैन और मोटर चालित मछली पकड़ने वाली नावों को अगली सूचना तक समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है।

साभार : दैनिक भास्कर

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

‘केरल’ से ‘केरलम’ तक: क्या नाम परिवर्तन से लौटेगी सांस्कृतिक पहचान? भाजपा के पत्र ने शुरू की नई बहस

तिरुवनंतपुरम. भारत के दक्षिणी राज्य केरल की राजनीति में एक बार फिर ‘नाम’ को लेकर हलचल …