मंगलवार, जनवरी 27 2026 | 03:41:10 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में शुक्रवार को हो सकती है भारी बारिश

उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में शुक्रवार को हो सकती है भारी बारिश

Follow us on:

लखनऊ. यूपी का मौसम 20 जून 2025: उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की पूरी संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश में वर्षा में व्यापक वृद्धि होने की संभावना बन गई है। बता दें, शुक्रवार को प्रयागराज समेत 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें से कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ने 18 जून को सोनभद्र से उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया था। अब 19 जून तक यह बिहार के अधिकांश हिस्सों को आच्छादित करते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी आगे बढ़ चुका है। फिलहाल 20 जून को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। पश्चिमी यूपी में भारी बारिश और पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संतरविदास नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है।

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी है। साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।

गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। वहीं आगामी 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रदेश के बड़े भाग में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। प्रदेश में भारी बारिश के साथ 19-21 जून के दौरान कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है।

प्रदेश के तापमान की बात करें तो अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। साथ ही अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।

यह है मॉनसून की स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस समय मॉनसून की उत्तरी सीमा (NLM) बलिया और सोनभद्र होते हुए बाड़मेर, जयपुर, ग्वालियर, खजुराहो जैसे शहरों को छू रही है। इसका विस्तार 25°N से लेकर 30.5°N अक्षांशों और 60°E से 83.5°E देशांतरों तक है।

क्यों हो रही है बारिश की संभावना?

दक्षिणी पंजाब से लेकर दक्षिणी असम तक एक पूर्व-पश्चिम दिशा में मौसमी द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनी हुई है। इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी झारखंड और पश्चिम बंगाल के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो ऊपरी क्षोभ मंडल तक विस्तृत है। यह प्रणाली अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगी, जिससे बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने की उम्मीद है।

कब और कहां होगी बारिश?

21 जून तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों (बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र आदि) में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है। पूरे प्रदेश में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज वर्षा की गतिविधियां बढ़ेंगी। राजधानी लखनऊ में प्री-मॉनसून थंडरशावर की शुरुआत हो चुकी है और अगले 24 से 36 घंटे में मॉनसून आधिकारिक रूप से पहुंच सकता है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गणतंत्र दिवस के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष सजावट।

माघ मेला और गणतंत्र दिवस का अद्भुत संयोग: राम मंदिर और संगम पर उमड़ा आस्था का महाकुंभ

लखनऊ. जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में भारत एक अद्भुत आध्यात्मिक और राष्ट्रभक्ति के संगम …