बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 08:56:11 AM
Breaking News
Home / राज्य / गुजरात / आईआईएम अहमदाबाद ने दुबई में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कैंपस की शुरुआत की

आईआईएम अहमदाबाद ने दुबई में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कैंपस की शुरुआत की

Follow us on:

अहमदाबाद. भारत के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान आईआईएम अहमदाबाद ने दुबई में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कैंपस की शुरुआत की है। यह कैंपस न केवल विश्वस्तरीय शिक्षा, शोध और अकादमिक सहयोग का केंद्र बनेगा, बल्कि भारत की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को वैश्विक मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा।

आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक डॉ. भारत भास्कर ने डीडी न्यूज़ से विशेष बातचीत में इस कैंपस के पीछे की प्रेरणा और दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने बताया कि इसकी मूल भावना तब सामने आई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूएई यात्रा के दौरान अबू धाबी में स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया था। इस दौरान यूएई के नेतृत्व के साथ हुई बातचीत में उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय शिक्षण संस्थान की वहाँ आवश्यकता जताई गई।

डॉ. भारत भास्कर ने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी की वापसी के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री की ओर से मुझे यह संदेश मिला कि अगर आईआईएम अहमदाबाद दुबई में कैंपस स्थापित करना चाहता है, तो इसमें भारत सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।” इसके बाद इस पहल को संस्थागत रूप दिया गया और आज यह दुबई में स्थापित अंतरराष्ट्रीय कैंपस, भारत की वैश्विक शैक्षिक उपस्थिति को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है।

SHABD, September 20, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के 4 जिलों को कवर करने वाली दो मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज रेल …