नई दिल्ली. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दिल्ली में कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया सलाहकार नथाली जी. ड्रोइन से मुलाकात की। यह बैठक द्विपक्षीय सुरक्षा वार्ता का हिस्सा रही और हाल ही में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्नी की बातचीत की कड़ी को आगे बढ़ाने का अवसर बनी।
दोनों पक्षों ने विश्वास बहाली और सहयोग विस्तार की गति को सकारात्मक बताया। आतंकवाद-रोधी प्रयासों, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से मुकाबले और खुफिया आदान-प्रदान पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही भविष्य के सहयोग के क्षेत्रों और क्षेत्रीय व वैश्विक परिदृश्यों पर भी विचार-विमर्श किया गया। भारत और कनाडा ने मिलकर सहयोग की नई राह पर आगे बढ़ने और सुरक्षा संबंधों को और सुदृढ़ करने का संकल्प जताया।
SHABD, September 20, 2025
Matribhumisamachar


