शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 08:43:35 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / कर्नाटक सरकार ने कुत्तों के काटने से मरने वाले लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की

कर्नाटक सरकार ने कुत्तों के काटने से मरने वाले लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की

Follow us on:

बेंगलुरु. देशभर में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों और छोटे बच्चों को काटने की बढ़ती घटनाओं के बीच कर्नाटक सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने कहा है कि अगर कुत्ते के काटने से किसी की मौत होती है तो राज्य सरकार परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देगी। कर्नाटक सरकार ने कुत्ते के काटने और जख्मी होने पर मदद राशि का ऐलान किया है। गौरतलब हो कि आवारा कुत्तों के काटने के सीसीटीवी वीडियो अक्सर सामने आते हैं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है।

सरकार ने जारी किया आदेश

18 नंबर को जारी एक आदेश में कर्नाटक सरकार ने कुत्तों के काटने से मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। आवारा कुत्तों द्वारा त्वचा पर किए गए घाव, गहरे काले रंग के घाव, आवारा कुत्तों द्वारा कई बार काटने पर कुल 5000 रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा। आदेश मेंकहा गया है कि पीड़ित को 3500 रुपये और सुवर्णा आरोग्य सुरक्षा ट्रस्ट को इलाज के खर्च के लिए 1500 रुपये दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि कुत्तों द्वारा बुजुर्ग और बच्चों को निशाना बनाने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।

लगातार बढ़ रहे हैं केस
भारत में कुत्ते के काटने की घटनाओं की संख्या काफी अधिक है। 2024 में देश भर में 37 लाख से अधिक कुत्ते के काटने के मामले दर्ज किए गए। 2024 में कुल 37.17 लाख मामले दर्ज हुए जो प्रतिदिन औसतन 10,000 से अधिक मामले हैं। 2023 में, यह संख्या 30.5 लाख थी। इतना ही नहीं 2022 में, लगभग 21.9 लाख मामले सामने आए थे। इन मामलों में से अधिकांश आवारा कुत्तों के काटने के हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केरल के स्काई-डाइनिंग सेंटर में जमीन से 120 फीट ऊपर फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तिरुवनंतपुरम. केरल के इडुक्की जिले के अनाचल में एक निजी स्काई-डाइनिंग सुविधा में शुक्रवार को …