ढाका. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदू युवक की हत्या मामले में 7 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार रात को उस्मान हादी की मौत होने के बाद भड़की हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंदू युवक को मार दिया था. प्रदर्शनकारियों ने मैमनसिंह के वालुका में सनातन धर्म के अनुयायी युवक दीपू चंद्र दास (27) की पीट-पीटकर हत्या की थी और उसके शव को पेड़ से लटकाकर जला दिया था. इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
अंतरिम सरकार के प्रमुख ने किया ट्वीट
रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की 14वीं बटालियन ने मामले में कार्रवाई करते हुए 7 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने खुद ट्वीट करके गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारेक हुसैन, मोहम्मद मानिक मिया (20), इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), आलमगीर हुसैन (38) और मोहम्मद मिराज हुसैन अकॉन (46) को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनके बारे में पूछताछ करने पर सुराग मिला.
पुलिस ने कब्जे में लिया अधजला शव
भालुका पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर रिपन मिया ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तीतर-बितर करके शव को कब्जे में लेकर मैमनसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भिजवा दिया. मृतक दीपू कपड़ा कारखाने में नौकरी करता था और किराये के मकान में रहता था. गुरुवार रात करीब 9 बजे की घटना है. फैक्ट्री से लौटते समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने दीपू को पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगाकर पकड़ लिया. फिर प्रदर्शनकारियों ने पीट-पीटकर उसे मार दिया.
मुख्य सलाहकार युनूस ने क्या कहा?
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस ने घटनाक्रम के बाद बयान जारी किया और हिंदू युवक की हत्या पर शोक जताते हुए निंदा की. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि मैमनसिंह में हिंदू युवक की हत्या की निंदा करता हूं. नए बांग्लादेश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. इस तरह का जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. नाज़ुक घड़ी में देश के हर नागरिक से हिंसा, उकसावे और घृणा का विरोध करते हुए शहीद हादी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान करता हूं.
साभार : न्यूज24
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


