शनिवार, जनवरी 10 2026 | 10:53:18 AM
Breaking News
Home / खेल / इंग्लैंड को मिली अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलों की मेजबानी

इंग्लैंड को मिली अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलों की मेजबानी

Follow us on:

लंदन. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक चक्र दो साल का होता है और इस दौरान टीमें आपस में टेस्ट सीरीज खेलती हैं और फिर दो साल के आखिरी में WTC प्वाइंट्स टेबल में जो टीम भी टॉप-2 में होती हैं। उनके बीच फाइनल मैच होता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक तीन फाइनल मुकाबले हो चुके हैं और ये तीनों ही फाइनल इंग्लैंड में खेले गए हैं। अभी WTC का चौथा चक्र खेला जा रहा है, जिसका फाइनल 2027 में होगा। अब आईसीसी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि अगले तीन WTC फाइनल (2027, 2029 और 2031) की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दिए गए हैं। ऐसे में आईसीसी ने इस बात मुहर लगा दी है कि अगले तीन WTC फाइनल इंग्लैंड की धरती पर ही होंगे। इस बात की खूब चर्चा थी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 का फाइनल भारत में हो सकता है, लेकिन इन सब अफवाहों पर पूर्ण  विराम लग चुका है।

मीटिंग में आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल ने अपनी हर साल होने वाली मीटिंग सिंगापुर में की। जहां आईसीसी ने अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के समर्थन से संबंधित प्रगति, भारत में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 और इंग्लैंड में ICC महिला T20 विश्व कप 2026 सहित प्रमुख ICC आयोजनों के बारे में चर्चा करना की। इसी मीटिंग में आईसीसी ने अगले 3 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मेजबान तय किए हैं।

अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हो चुके तीन फाइनल मुकाबले

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मुकाबला 2021 में इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। फिर WTC 2023 का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया था। WTC 2025 का फाइनल साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर जीता था। अभी तक न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने एक-एक बार WTC का फाइनल जीता है।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

WPL 2026: नदीन डी क्लर्क का ऐतिहासिक धमाका, रोमांचक मुकाबले में RCB ने मुंबई इंडियंस को दी मात

नई दिल्ली. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगाज किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं …