मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 11:31:47 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बीएलए ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना के मेजर को मार गिराया

बीएलए ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना के मेजर को मार गिराया

Follow us on:

क्वेटा. बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की ओर से शनिवार शाम क्वेटा में किए गए एक घातक बम विस्फोट में पाकिस्तानी सेना का वरिष्ठ अधिकारी मारा गया। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एक मैग्नेटिक आइईडी विस्फोटक की मदद से जिन्ना रोड क्षेत्र के पास एक वाहन को निशाना बनाया गया। हमले में मेजर अनवर काकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह सेना के 12 कोर के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) सेल से जुड़े थे। घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दो मोटरसाइकिल सवारों को वाहन पर मैग्नेटिक विस्फोटक उपकरण लगाते देखा जा सकता है। थोड़ी देर बाद ही इसमें विस्फोट हो गया।

धरना लगातार चौथे दिन जारी

बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार मेजर के अलावा कोई अन्य हताहत नहीं हुआ है। बीएलए ने कहा कि यह हमला उनकी आंतरिक इकाई जिराब द्वारा एकत्रित सटीक खुफिया जानकारी पर आधारित था। जबरन गायब किए गए लोगों और हिरासत में लिए गए बलूच यकजेहती समिति के नेताओं के परिवारों से जुड़े सदस्यों का धरना लगातार चौथे दिन जारी रहा। पाकिस्तानी अधिकारियों ने प्रदर्शन को दबाने का प्रयास तेज कर दिया है। उन्होंने स्वजनों को विरोध स्थल तक पहुंचने से रोका और वहां जाने वाली सड़कों को सील कर दिया। विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से ही प्रदर्शनकारियों को तंबू या उचित शिविर नहीं लगाने दिया गया है। हालांकि, भारी बारिश और गर्मी की मार झेलने के बावजूद वे अपना शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक प्राइवेट जेट क्रैश हो जाने से 7 की मौत

मैक्सिको सिटी. मैक्सिको में एक छोटा प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें सवार …