नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सरकार ने कुछ हिंदी समाचार चैनलों को ज्यादा उर्दू शब्दों के इस्तेमाल के लिए नोटिस भेजा है। चैनलों को भाषा विशेषज्ञ नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस सोशल मीडिया पोस्ट का फैक्ट चेक किया जिसमें ये दावा गलत साबित हुआ है। PIB ने बताया कि इस पोस्ट में कही गयी बातें गलत और भ्रामक हैं।
PIB फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट लिखा कि मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क विनियमन अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक दर्शक की शिकायत से संबंधित नोटिस चैनलों को भेजी है और चैनलों को निर्देश दिया गया है कि वे शिकायतकर्ता को की गई कार्रवाई से अवगत कराएं और संबंधित नियमों के अनुसार मंत्रालय को भी सूचित करें। सरकार ने किसी एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर चैनलों को नोटिस भेजा ना कि उर्दू के इस्तेमाल के लिए।
SHABD, September 21, 2025
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)
Matribhumisamachar


