शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 04:49:52 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर हुई रिलीज

वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर हुई रिलीज

Follow us on:

नई दिल्ली. मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा सीजन चार साल के इंतजार के बाद रिलीज हो गया है. यह शो 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुका है. नए सीजन में जयदीप अहलावत के साथ मनोज बाजपेयी की टक्कर होती है. खास बात है कि इसमें फर्जी सीरीज के साथ क्रॉसओवर दिखाया गया है. ट्रेलर लॉन्च के बाद लोग इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जानिए लोगों को मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ सीरीज कैसी लगी.
मनोज बाजपेयी की सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ जैसे ही स्ट्रीम हुई, तो लोग इसके 7 एपिसोड को देखकर अपनी राय बनाने लगे. कुछ लोगों को ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ बहुत पसंद आई और इसे बेहद दिलचस्प बताया. वहीं, नया सीजन कुछ लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. कईयों का कहना है कि वेब शो बहुत बोरिंग है. इसमें पिछले सीजन्स जितना मजा नहीं है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया रिव्यू

एक यूजर ने सीरीज का रिव्यू देते हुए लिखा, ‘द फैमिली मैन 3 अच्छी लगी, लेकिन यह और भी बेहतर हो सकती थी. इस बार श्रीकांत तिवारी ने वांटेड मैन के रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभाई, लेकिन फैमिली मैन के रूप में थोड़ा कम पड़ गए. राज और डीके का यूनिवर्स और कैमियो शानदार थे. अंत में उन्होंने वाकई इसे रोमांचक तरीके से छोड़ा.’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘राज और डीके आपने हमारे पसंदीदा सीरीज में क्या कर दिया. आपने वही कहानी का आधार लिया- भारतीय सरकार और भारतीय एजेंसियां किसी भारतीय मूल की प्राइवेट संस्था के खिलाफ लड़ती हैं- जैसे पठान, स्पेशल ऑप्स और ऐसे ही और. वह रॉनेस कहां है? निराश हूं.’ एक और यूजर ने ट्वीट किया, ‘बहुत बोरिंग. न तो सस्पेंस, न ड्रामा, न थ्रिल, सिर्फ औसत एक्टिंग. सीजन 3 देखकर ऐसा लगा जैसे खींचा गया हो और कहानी के नाम पर कुछ भी नहीं है. 6 घंटे बर्बाद और उम्मीदें खत्म. शक है कि इस गड़बड़ के बाद वे सीजन 4 का जोखिम भी उठाएंगे या नहीं.’

मनोज बाजपेयी की परफॉर्मेंस की हुई तारीफ

एक और यूजर ने सीरीज को लेकर लिखा, ‘द फैमिली मैन 3 बहुत दिलचस्प मोड़ पर समाप्त होती है और अब सीजन 4 या सीजन 3 के पार्ट 2 का इंतजार है. यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए. इस सीजन की सबसे अच्छी बात शूटिंग के लोकेशंस, जो कि नॉर्थ-ईस्ट है. हमेशा की तरह मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी के किरदार में शानदार काम किया है. जयदीप अहलावत और शरीब हाशमी का बेहतरीन समर्थन भी रहा. सीरीज का एक और बेहतरीन हिस्सा है विजय सेतुपति का माइकल के रूप में एंट्री.’

क्या है ‘द फैमिली मैन 3’ की कहानी?

‘द फैमिनी मैन 3’ की शुरुआत नॉर्थ-ईस्ट में कई बम ब्लास्ट से होती है. फिर श्रीकांत तिवारी एंट्री मारता है, जहां उनके नए घर का गृहप्रवेश समारोह हो रहा है. इस बीच श्रीकांत को अपने बॉस गौतम कुलकर्णी (दलीप ताहिल) के साथ एक खास मिशन के लिए नॉर्थईस्ट जाना पड़ता है. उन पर हमला होता है, जिसमें कुलकर्णी की मौत हो जाती है और श्रीकांत हमले में बच जाता है. यहीं से सीरीज की कहानी में बड़ा मोड़ आता है. इसके बाद श्रीकांत ही नहीं, बल्कि उसकी फैमिली पर भी खतरा मंडराने लगता है. इसमें जयदीप अहलावत, शारिब हाशमी, प्रियमणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग अहम किरदारों में नजर आते हैं.
साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में विवाह के बीच अफरातफरी, विराट ने किया अन्विता का अपहरण

मुंबई, दिसंबर 2025 : सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी उम्मीद, मोहब्बत और …