मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 12:55:37 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / नए साल की भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन और ऑनलाइन बुकिंग बंद

नए साल की भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन और ऑनलाइन बुकिंग बंद

Follow us on:

लखनऊ. नए साल पर तीन दिन तक बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे। इस दौरान मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर मंदिर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग होगी। 23 दिसंबर तक मंदिर मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। 25 दिसंबर से काशी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि 31 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक बाबा के झांकी दर्शन होंगे। स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इस दौरान भीड़ ज्यादा हुई तो स्पर्श दर्शन के प्रतिबंध की अवधि और बढ़ाई जा सकती है। सीईओ ने बताया कि शीतकालीन छुट्टियों और नए साल पर लोग काशी में बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। पिछले साल महाकुंभ के दौरान तो व्यवस्थाएं दी गई थीं, इस बार भी वही व्यवस्थाएं लागू रहेंगी।

धाम में बढ़ी भीड़, भक्तों की लगी कतार
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दरबार में वीकेंड होने की वजह से शनिवार को भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर के गेट नंबर चार से लेकर बांसफाटक तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। धाम परिसर में भी चारों ओर बैरिकेडिंग में श्रद्धालु कतारबद्ध थे।

नए साल पर ऑनलाइन बुकिंग है बंद
नए साल पर दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 31 दिसंबर से दो जनवरी तक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए ऑनलाइन बुकिंग बंद रखी जाएगी। बाबा की आरती की बुकिंग की सुविधा मंदिर की वेबसाइट और एप पर सुगम दर्शन और रुद्राभिषेक की बुकिंग उपलब्ध है। एडवांस टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग एक माह के लिए ही उपलब्ध रहती है। बताया कि वेबसाइट और एप पर सुगम दर्शन और रुद्राभिषेक की ऑनलाइन बुकिंग दो जनवरी के बाद होगी।

साभार : अमर उजाला

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कोर्ट ने सबूतों के अभाव में आजम खान को भड़काऊ भाषण मामले में किया बरी

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के पूर्व सांसद मोहम्मद आजम खान को भड़काऊ …