लखनऊ. नए साल पर तीन दिन तक बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे। इस दौरान मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर मंदिर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग होगी। 23 दिसंबर तक मंदिर मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। 25 दिसंबर से काशी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि 31 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक बाबा के झांकी दर्शन होंगे। स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इस दौरान भीड़ ज्यादा हुई तो स्पर्श दर्शन के प्रतिबंध की अवधि और बढ़ाई जा सकती है। सीईओ ने बताया कि शीतकालीन छुट्टियों और नए साल पर लोग काशी में बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। पिछले साल महाकुंभ के दौरान तो व्यवस्थाएं दी गई थीं, इस बार भी वही व्यवस्थाएं लागू रहेंगी।
Matribhumisamachar


