मुंबई. महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में महायुति ने बंपर जीत हासिल की है. महायुति ने 288 में 217 सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराया है. वहीं महाविकास आघाडी का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. इसमें सबसे 36 सीटें कांग्रेस के खाते में आईं हैं, जबकि आठ सीटें उद्धव ठाकरे और सात सीटें शरद पवार गुट को मिली हैं.
नहीं खुला राज ठाकरे की MNS का खाता
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का खाता तक नहीं खुला है.
महाराष्ट्र के लोगों का आभार- पीएम मोदी
महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव में महायुति की बंपर जीत पर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि महाराष्ट्र विकास के साथ मज़बूती से खड़ा है! नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों का आभारी हूं. यह लोगों पर आधारित विकास के हमारे विजन में भरोसे को दिखाता है. हम पूरे राज्य में हर नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के लिए बीजेपी और महायुति कार्यकर्ताओं की तारीफ करता हूं.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी जीत की बधाई
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बंपर जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र की जनता का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने राज्य में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और महायुति को प्रचंड सफलता दिलाई. यह सफलता हमारे कार्यकर्ताओं की है, यह उनकी जीत है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा जी और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन जी के मार्गदर्शन में बीजेपी ने यह शानदार जीत हासिल की है.
साभार : एबीपी न्यूज
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


