रविवार, जनवरी 18 2026 | 03:09:30 PM
Breaking News
Home / राज्य / हरियाणा / हरियाणा में बड़ा धमाका होने के कारण 4 लोगों की मौत, एक गंभीर

हरियाणा में बड़ा धमाका होने के कारण 4 लोगों की मौत, एक गंभीर

Follow us on:

चंडीगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले केब सेक्टर 9 में शनिवार शाम करीब 6:30 बजे एक घर में दो धमाकों के साथ आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। यह परिवार इस घर में किराये पर रह रहा था। मकान मालिक रोहतक में रहते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय अचानक घर में दो तेज धमाके हुए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। धमाकों के बाद आग लग गई और चारों तरफ धुआं फैल गया। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो घर का मेन गेट अंदर से बंद था। दीवारों पर कंटीले तार लगे होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत हुई। घर के सभी कमरों के दरवाजे भी लॉक थे, जिससे बचाव कार्य में देरी हुई।

साजिश या हादसा? पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पहले सिलेंडर फटने का अनुमान लगाया गया, लेकिन बाद में एयर कंडीशनर के कंप्रेशर के फटने की चर्चा भी सामने आई। हालांकि, पुलिस ने अभी तक धमाके के पीछे की वास्तविक वजह की पुष्टि नहीं की है। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया, “घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच जारी है। धमाकों के पीछे का कारण स्पष्ट होने में समय लगेगा।”

रेस्क्यू में देरी, गंभीर घायल का इलाज जारी

धमाकों के बाद घर में लगी आग इतनी भीषण थी कि बचाव दल को ताले तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा। आग पर काबू पाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एक व्यक्ति को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान अभी नहीं

मृतकों की पहचान और उनके मूल पते की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस मकान मालिक और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम धमाकों के कारणों और घर में मौजूद अन्य सबूतों की जांच कर रही है।

सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घर में कंटीले तार और अंदर से सभी दरवाजों का लॉक होना किसी साजिश की ओर इशारा करता है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यमुनानगर में पहले एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च के साथ भारत में अपनी रिटेल स्ट्रेटेजी को बढ़ा रहा है एसुस

यमुनानगर, दिसंबर, 2025: देशभर में अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में आगे …