तेहरान. इजरायल ने ईरान के एक और न्यूक्लियर साइंटिस्ट की हत्या कर दी है। ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के अनुसार, साइंटिस्ट इसार तबातबाई-कमशेह और उनकी पत्नी की मौत शुक्रवार को तेहरान में एक अपार्टमेंट पर ड्रोन हमले में हुई थी। इजरायल-ईरान के बीच जारी संघर्ष का आज 9वां दिन है। इजरायल 13 जून से अब तक 10 ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स की हत्या कर चुका है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार को ईरानी सेना के 3 कमांडरों और 4 जवानों को भी मारने का दावा किया है।
इस बीच ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा है कि परमाणु प्रोग्राम हमारा हक है। इसे युद्ध की धमकी देकर छीना नहीं जा सकता है। दूसरी तरफ अमेरिका ने भी अपने स्टेल्थ B2 बॉम्बर प्रशांत महासागर में मौजूद गुआम बेस के लिए रवाना कर दिए हैं। इधर, ईरान के मशहद से एक और फ्लाइट शनिवार शाम 4:30 बजे 310 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर बताया कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 827 भारतीयों को निकाला जा चुका है।
ईरान में 13 जून से अब तक 657, इजरायल में 24 की मौत अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, ईरान में 13 जून से अब तक 657 लोगों की मौत हुई है और 2000 से ज्यादा घायल हैं। हालांकि, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिर्फ 430 नागरिक के मारे जाने और 3,500 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं, इजरायल में 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए हैं।
अमेरिका ने B-2 बॉम्बर्स रवाना किए
इजरायल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने अपने स्टेल्थ B-2 बॉम्बर्स रवाना कर दिए हैं। इन्हें प्रशांत महासागर में गुआम बेस की तरफ भेजा गया है। ये वही विमान हैं जो बंकर बस्टर बम गिराने में सक्षम हैं। यह ऐसे बम जो ईरान के फोर्डो में अंडरग्राउंड परमाणु संयंत्र को नष्ट कर सकते हैं। ओपन-सोर्स फ्लाइट ट्रैकर्स के मुताबिक, शनिवार को अमेरिका के व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से 2 से 4 B-2 बॉम्बर और 6 ईंधन भरने वाले विमान रवाना हुए।
ईरानी राष्ट्रपति बोले– परमाणु प्रोग्राम हमारा हक
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा है कि उनका देश परमाणु तकनीक का शांतिपूर्ण इस्तेमाल करना चाहता है और यह उसका अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस अधिकार को किसी भी धमकी या युद्ध से छीना नहीं जा सकता। सरकारी समाचार एजेंसी IRNA यह बात उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फोन पर बातचीत में कही है।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


