मंगलवार, जनवरी 13 2026 | 05:13:12 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव में आएंगे संघ प्रमुख भागवत के साथ ही विभिन्न मठों के 108 संत : डा0 उमेश पालीवाल

दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव में आएंगे संघ प्रमुख भागवत के साथ ही विभिन्न मठों के 108 संत : डा0 उमेश पालीवाल

Follow us on:

कानपुर. श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास, जिओ गीता के संयुक्त तत्वावधान आज केन्द्रीय कार्यालय में डा0 उमेश पालीवाल अध्यक्ष श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास के नेतृत्व प्रेस वार्ता हुई, जिसमें यह सूचना दी गयी कि आगामी 23 नवम्बर 2025 दिन रविवार प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित हो रहे विशाल उत्तर प्रदेश स्तरीय ”दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव 2025“ आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि डा0 मोहनराव भागवत जी, सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्राी उ0 प्र0 शासन, विशिष्ट अतिथि एवं रक्षा मंत्राी भारत सरकार राजनाथ सिंह तथा गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में होने जा रही है, तथा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से विभिन्न मठों से 108 विद्वत संतगण पधार रहें है। इस विशाल मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित श्रीमद्भगवद्गीता का समवेत स्वर में सामूहिक गीता पाठ एवं संघचालक डा0 मोहन भागवत जी का पाथेय प्राप्त होगा। साथ ही उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्राी योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन एवं गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी का सारगर्र्भित आशीवर्चन भी प्राप्त होगा तथा आगामी गीता प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश एवं राष्ट्रव्यापी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा एवं घोषणायें होगी।

डा0 उमेश पालीवाल, अध्यक्ष ने बताया कि आज वैश्विक परिदृश्य में श्रीमद्भगवद्गीता वैश्विक ग्रंथ के रूप में स्थापित हो रही है। श्रीमद्भगवद्गीता आम जनमानस के मनः मस्तिष्क पर अपनी अमिट छाप छोड़ रही है। आज की व्यस्तम जीवन शैली में मानसिक शान्ति एवं बौद्विक दृढ़ता हेतु गीता का एक- एक श्लोक अमृत की बूंद के सामान ग्रहणीय हो रहा है। राष्टीय एकता एवं सामाजिक दृढ़ता तथा मानव की बौद्विक क्षमताओं को संयोजित करने हेतु आज श्रीमद्भगवद्गीता की महती आवश्यकता हो रही है। छात्रों एवं युवाओं के मध्य श्रीमद्भगवद्गीता अत्यन्त लाभकारी सिद्व होगी। आयोजन स्थल में सभी गणमान्यजनों को अधिकतम संख्या के साथ पहुचने हेतु आवाहन किया तथा यह भी बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास के द्वारा आगामी 23 नवम्बर 2025 को विशाल उत्तर प्रदेश स्तरीय ”दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव 2025“ जनेश्वर मिश्रा पार्क गेट नं0 5 एवं 6 लखनऊ में होने वाले उत्सव हेतु कानपुर से अधिसंख्य विशाल संख्या में प्रधानाचार्य, शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, न्यायाधीश, चार्टेज एकाउन्टेन्ट, व्यवसायी एवं न्यास के सभी पदाधिकारी, श्रीकृष्ण गीतानुरागी भक्तगण लगभग 56 बसों एवं 250 कारों सहित लगभग 5 हजार गीतानुरागी जनों के साथ प्रातः 7 बजे आयोजन स्थल के लिये श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का वाचन एवं श्रवण करते हुये तथा भक्तिमय उल्लास के साथ प्रस्थान करेंगें।

प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से डा0 उमेश पालीवाल, परमानन्द शुक्ल, कमल त्रिवेदी, अमरनाथ, अशोक तिवारी, महेन्द्र सिह और  हिमांशू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर गिरी गाज: कानपुर मंडल में दो शिक्षक निलंबित, फोन बंद करना पड़ा भारी

कानपुर. कानपुर मंडल के अंतर्गत चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR) में लापरवाही बरतने वाले …