सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 07:36:33 PM
Breaking News
Home / व्यापार / मोदी सरकार ईपीएफओ के नियमों में बदलाव कर बढ़ा सकती है सैलरी लिमिट

मोदी सरकार ईपीएफओ के नियमों में बदलाव कर बढ़ा सकती है सैलरी लिमिट

Follow us on:

नई दिल्‍ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने नियमों में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. अभी तक EPF और EPS में अनिवार्य रूप से शामिल होने की वेतन सीमा ₹15,000 प्रतिमाह है. सरकार अब इसे बढ़ाकर ₹25,000 करने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है, तो देश के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को पेंशन और भविष्य निधि का लाभ मिल सकेगा. वेतन सीमा को आखिरी बार 2014 में ₹6,500 से बढ़ाकर 15000 किया गया था.
मौजूदा नियमों के अनुसार, ₹15,000 तक बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को EPF और EPS में शामिल करना जरूरी है. इससे अधिक कमाने वाले चाहें तो बाहर रह सकते हैं और कंपनियों को भी उन्हें जोड़ने की बाध्यता नहीं होती. इस वजह से निजी क्षेत्र के बहुत से कर्मचारी रिटायरमेंट बचत से वंचित रह जाते हैं.
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में एक कार्यक्रम के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस सर्विस के सचिव एम नगराजू ने कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि ₹15,000 से थोड़ा ज्यादा कमाने वाले कर्मचारियों को पेंशन कवर नहीं मिलता और वे बुजुर्ग होने पर बच्चों पर निर्भर हो जाते हैं. नगराजू के मुताबिक पुराने हो चुके नियमों को अब वर्तमान आय और खर्च के हिसाब से अपडेट करना अनिवार्य हो गया है.

इनकम लिमिट बढ़ने का क्‍या होगा फायदा

अगर EPFO वेतन सीमा बढ़ाकर ₹25,000 कर देता है, तो केंद्रीय न्यासी बोर्ड इस प्रस्ताव को अगले साल की शुरुआत में मंजूरी दे सकता है. श्रम मंत्रालय के एक आकलन के अनुसार सीमा में ₹10,000 की बढ़ोतरी से एक करोड़ से अधिक नए कर्मचारियों को पेंशन और भविष्य निधि का लाभ मिलेगा. कर्मचारी संगठनों ने भी लंबे समय से इसकी मांग की है क्योंकि बढ़ती महंगाई में पुरानी सीमा अब अप्रासंगिक हो गई है.
विशेषज्ञों का कहना है कि अब भी ज्यादातर लोगों के पास सुरक्षित रिटायरमेंट की कोई पक्की व्यवस्था नहीं है. EPF की सीमा बढ़ने से हजारों-लाखों कर्मचारी स्वतः सुरक्षित बचत योजनाओं से जुड़ जाएंगे. कर्मचारियों के लिए यह बदलाव फायदेमंद होगा क्योंकि इसका मतलब है—ज्यादा मासिक योगदान, बड़ा EPF बैलेंस और भविष्य में उच्च पेंशन. इस समय कर्मचारी बेसिक सैलरी का 12% EPF में जमा करते हैं और उतना ही योगदान नियोक्ता भी करते हैं. वेतन बढ़ने पर दोनों का योगदान बढ़ जाएगा.

EPFO से जुड़े हैं 7.6 करोड़ कर्मचारी

नियोक्ताओं की लागत जरूर बढ़ेगी, लेकिन इस कदम को कर्मचारी कल्याण और वित्तीय सुरक्षा मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है. EPFO पहले से ही ₹26 लाख करोड़ की राशि का प्रबंधन कर रहा है और इसके 7.6 करोड़ सक्रिय सदस्य हैं. अगर सीमा बढ़ाई जाती है, तो पेंशन कवर का दायरा काफी बड़ा हो जाएगा. यह पिछले दस साल में सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा सुधारों में से एक साबित हो सकता है.
साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के इक्विटी शेयर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर 12 दिसंबर 2025 को खुलेगा प्राइस बैंड ₹2,061 से ₹2,165 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया

* फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयर्स के फेस वैल्यू का 2,061 गुना और कैप प्राइस इक्विटी …