शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 05:29:32 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से होंगे रिहा, छोड़ सकते हैं समाजवादी पार्टी

आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से होंगे रिहा, छोड़ सकते हैं समाजवादी पार्टी

Follow us on:

लखनऊ. सीतापुर से आजम खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कल यानी मंगलवार को आजम खान 23 महीने के बाद सीतापुर जेल से रिहा होगे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब सात बजे आजम खान की जेल से रिहाई होगी। वैसे तो आजम खान को आज ही रिहा होना था लेकिन रिहाई परवाना देर से आने के कारण आज रिहाई नहीं हो सकी। आजम खान की रिहाई को लेकर जेल प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

सपा ने भाजपा पर लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आज़म खान को मिली ज़मानत पर पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ​​ने कहा, “काफी समय से जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री आज़म खान को अब हाईकोर्ट से सभी मामलों में ज़मानत मिल गई है। आज रात या कल सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा। भाजपा सरकार ने झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें लंबे समय तक जेल में प्रताड़ित किया। पूर्व सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री और कई बार विधायक रहने के बावजूद उन्हें जेल में क्लास बी की सुविधा भी नहीं दी गई…”

बसपा में जाने की अटकलें तेज

उधर, बसपा के कई पदाधिकारी सीतापुर जेल पहुंचे हैं। इससे आजम खान के बसपा में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती बड़ा सम्मेलन करने वाली हैं। उसी दिन आजम बसपा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले बलिया के रसड़ा विधानसभा से बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आजम खान बसपा में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत है। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अब मैं समाज सुधारकों के स्मारकों पर उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर नहीं जाउंगी : मायावती

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब …