शनिवार, दिसंबर 27 2025 | 03:39:21 AM
Breaking News
Home / अन्य समाचार / दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव 2025 की तैयारियों के लिए श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास मेडिकल कॉलेज सभागार में करेगा बैठक

दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव 2025 की तैयारियों के लिए श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास मेडिकल कॉलेज सभागार में करेगा बैठक

Follow us on:

कानपुर. श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास के अध्यक्ष डा0 उमेश पालीवाल ने पालीवाल भवन स्थित संस्था के कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे न्यास तथा श्रीकृष्ण कृपा, जिओ गीता के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 अक्टूबर 2025 दिन रविवार प्रातः 10ः30 बजे से जी.एस.वी.एम. मेडिकल कालेज के सभागार में पूज्य गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज, श्री मणि प्रसाद मिश्र (IAS) एवं मेरी संयुक्त अध्यक्षता में एक श्रीमद्भगवद्गीता गोष्ठी एवं संवाद विषयक विशाल तैयारी बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य जनेश्वर मिश्रा पार्क, लखनऊ में 23 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव 2025 की तैयारियों को गति प्रदान करना है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा0 मोहन भागवत, मुख्यमंत्राी उ0 प्र0 योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्राी भारत सरकार राजनाथ सिंह एवं गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस विशाल मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित श्रीमद्भगवद्गीता का सम्वेत स्वर में सामूहिक गीता पाठ एवं डा0 मोहन भागवत का संबोधन होगा। उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन भी रहेगा। इसके अतिरिक्त गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी भी हम सभी को अपना आशीवर्चन प्रदान करेंगे।

पत्रकार वार्ता में प्रमुख अमरनाथ, परमानन्द शुक्ल, नन्दकिशोर, कमल त्रिवेदी, शेष नारायण त्रिवेदी, राजीव महाना, डा0 रोचना विश्नोई, प्रेमचन्द्र अग्निहोत्राी, महेन्द्र सिंह व अरूण सिंह आदि उपस्थित रहे।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नेपाल में महसूस किये गए भूकंप के हल्के झटके, दारचुला जिले के घुसा क्षेत्र में था केंद्र

काठमांडू. नेपाल की धरती रविवार को भूकंप के एक और झटके से हिल गई है। …