नई दिल्ली. भारतीय टीम ने लगातार तीन हार के बाद आखिरीकार अहम मुकाबले में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली। भारत ने बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया। बारिश के चलते न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का टारगेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को जल्दी ही पहला झटका लगा। क्रांति गौड़ ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रेणुका सिंह ने दो बैक टू बैक ओवर में विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
अमेलिया केर ने 45 रन बनाकर संघर्ष किया। इसके बाद हॉलिडे ने 81 और इसाबेल ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। टीम 44 ओवर में 271 रन ही बना सकी। रेणुका और क्रांति के नाम दो-दो विकेट रहीं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 340 रन बनाए। स्मृति मंधाना (109) और प्रतीका रावल (122) ने शतकी पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 76 रन बनाए। बारिश के चलते एक-एक ओवर की कटौती की गई है। यह मैच 49-49 ओवर का हो गया है।
भारत महिला वनडे विश्व कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले भारत ने विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रन बनाए थे। वहीं, स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली संयुक्त रूप से पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना ने मेग लैंनिंग (17) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
साभार : दैनिक जागरण
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
Matribhumisamachar


