गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 08:25:12 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में वाराणसी से तुफैल की गिरफ्तारी

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में वाराणसी से तुफैल की गिरफ्तारी

Follow us on:

लखनऊ. ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कहानी तो आप जान ही चुके होंगे. ज्योति को बीते दिनों हरियाणा के हिसार से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ज्योति कई बार पाकिस्तान जा चुकी है. ज्योति के साथ-साथ और भी करीब एक दर्जन लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन जासूसों की एक पर एक कहानियां सामने आ रही हैं. इस बीच एक बड़ी खबर यूपी के वाराणसी से सामने आई है. वाराणसी से यूपी एटीएस ने तुफैल नामक एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार यूपी ATS ने गुरुवार को वाराणसी से तुफैल को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार करने की जानकारी दी है. तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में था.

आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद का चहेता

तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने के साथ ‘गजवा ए हिन्द’ करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत मे शरीयत लागू करने सम्बन्धी संदेश साझा करता था.

राजघाट, जामा मस्जिद सहित कई जगहों की तस्वीरें और डिटेल्स पाकिस्तान भेजी

तुफैल ने भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे- राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया इत्यादि के चित्र और उनसे जुड़ी जानकारियां पाकिस्तानी नम्बरों पर शेयर की थी. तुफ़ैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी भेजा था.

600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था

यह भी जानकारी सामने आई कि तुफैल लगभग 600 से अधिक पाकिस्तानी नम्बरों के सर्म्‍पक में था. बताया गया कि तुफ़ैल फेसबुक के माध्यम से फैसलाबाद पाकिस्तान निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है. अब एटीएस उससे पूछताछ कर रही है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वामपंथियों ने भारतीय इतिहास को विकृत किया – स्वांत रंजन जी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष