मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 08:34:56 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र चरनप्रीत सिंह पर नस्लीय हमला

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र चरनप्रीत सिंह पर नस्लीय हमला

Follow us on:

कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र चरनप्रीत सिंह पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया है. यह हमला कथित तौर पर शनिवार, 19 जुलाई की रात लगभग 9:22 बजे उस समय हुआ, जब वे अपनी पत्नी के साथ शहर की लाइट डिस्प्ले देखने निकले थे. दोनों जैसे ही अपनी कार पार्क कर रहे थे, तभी पांच लोगों के एक गिरोह ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से हमला कर दिया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने एक अन्य गाड़ी से उतरकर अचानक हमला किया. हमलावरों के हाथ में नुकीली चीजें थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर नस्लीय अपशब्द चिल्लाते हुए चरनप्रीत पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं. हमले के बाद चरनप्रीत सड़क पर बेहोश हो गए. उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई हैं और चेहरे की कई हड्डियां टूट गई हैं. उन्होंने एडिलेड के एक अस्पताल में भर्ती होने के बाद 9News को बताया कि यह घटना पहले पार्किंग विवाद जैसी लगी, लेकिन जल्द ही यह एक खुला नस्लीय हमला बन गया.

पुलिस ने एक हमलावर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 20 वर्षीय एक हमलावर को एन्फील्ड इलाके से गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने आम लोगों से मदद की अपील की है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के बीच भारी आक्रोश

इस हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के बीच भारी आक्रोश फैल गया है. सोशल मीडिया पर चरनप्रीत के समर्थन में लोग सामने आए हैं और अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं.

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मुख्यमंत्री पीटर मलीनॉस्कस ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “नस्लीय हमले का कोई भी प्रमाण हमारे राज्य में अस्वीकार्य है और यह हमारी समाज की सोच के बिल्कुल विपरीत है.”

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक प्राइवेट जेट क्रैश हो जाने से 7 की मौत

मैक्सिको सिटी. मैक्सिको में एक छोटा प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें सवार …