शुक्रवार, जनवरी 09 2026 | 12:33:54 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / कर्नाटक पिछड़ा वर्ग आयोग ने जाति सर्वेक्षण से 14 ईसाई जातियों को हटाया

कर्नाटक पिछड़ा वर्ग आयोग ने जाति सर्वेक्षण से 14 ईसाई जातियों को हटाया

Follow us on:

बेंगलुरु. कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सोमवार से शुरू हुए सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सर्वेक्षण (जाति सर्वेक्षण) से ईसाई धर्म से जुड़ी 14 जातियों को बाहर कर दिया है। आयोग ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि आदि आंध्र ईसाई, आदि कर्नाटक ईसाई, वड्डा ईसाई, वाल्मीकि ईसाई सहित अन्य संबंधित जातियों को सर्वेक्षण सूची से हटा दिया गया है। यह निर्णय आयोग की हाल ही में हुई बैठक में लिया गया।

बयान में कहा गया है कि सुझाव मिलने के बाद इन जातियों को अंतिम सूची से हटाया गया है और उन्हें सर्वेक्षणकर्ताओं के हैंडबुक से भी हटा दिया गया है। इससे पहले, भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग अध्यक्ष मधुसूदन नाइक से मुलाकात कर इन जातियों को सर्वेक्षण सूची में शामिल न करने की अपील की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष चलवाड़ी नारायणस्वामी और वी. सुनील कुमार शामिल थे।

बैठक में भाजपा नेताओं ने बताया कि ईसाई टैग के तहत कुल 48 जातियां सूचीबद्ध थीं, जिनमें से आयोग ने पहले ही 33 जातियों को हटाने पर सहमति जताई थी, लेकिन उन्होंने बाकी बची 15 जातियों को भी सूची से हटाने की मांग की थी।

SHABD, September 24, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जस्टिस धूलिया समिति केरल के दोनों विश्वविद्यालयों के लिए कुलपति पद हेतु एक-एक नाम दें : सुप्रीम कोर्ट

तिरुवनंतपुरम. केरल के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच लगातार चल रहे टकराव पर सुप्रीम कोर्ट …