रांची. झारखंड हाईकोर्ट में पेसा अवमानना याचिका पर सुनवाई पंचायती राज सचिव सशरीर हुए उपस्थित आदेश के बावजूद नियमावली लागू होने में विलंब पर उच्च न्यायालय नाराज झारखंड हाईकोर्ट में पेसा अवमानना याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस दौरान पंचायती राज सचिव अदालत में सशरीर उपस्थित हुए। हाईकोर्ट ने आदेश के बावजूद पेसा नियमावली लागू होने में विलंब पर कड़ी नारजगी जताई। इस मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।
SHABD, September 24, 2025
Matribhumisamachar


