शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 12:20:04 AM
Breaking News
Home / खेल / ऑस्ट्रेलिया टीम से चार दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान घायल हुए भारतीय खिलाड़ी प्रसिद्ध

ऑस्ट्रेलिया टीम से चार दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान घायल हुए भारतीय खिलाड़ी प्रसिद्ध

Follow us on:

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कभी भी भारतीय टीम का एलान हो सकता है। इससे पहले ही भारत को उस वक्त झटका लगा जब टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कन्कशन के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। दरअसल, प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए भारतीय ए टीम का हिस्सा हैं, लेकिन दूसरे दिन बल्लेबाजी करते वक्त हेलमेट पर गेंद लगने से कन्कशन के कारण उन्हें मैच के बीच से हटना पड़ा।

थॉर्नटन की गेंद प्रसिद्ध के हेलमेट पर लगी

भारत ए पारी के 39वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की गेंद प्रसिद्ध के हेलमेट पर लगी। प्रोटोकॉल के अनुसार टीम के मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उनका कन्कशन परीक्षण कराया। कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने परीक्षण के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन तीन ओवर बाद ही मैदान छोड़कर चले गए जिससे बी साई सुदर्शन के साथ आठवें विकेट के लिए उनकी शानदार साझेदारी का अंत हुआ। विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर प्रसिद्ध की जगह कन्कशन स्थानापन्न के तौर पर आए। टीम के एक सूत्र ने कहा, वह फिलहाल ठीक लग रहे हैं। हम उन पर नजर रख रहे हैं और कल कोई फैसला किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी में प्रसिद्ध का गेंदबाजी प्रदर्शन सामान्य रहा और उन्होंने 17 ओवर में 76 रन देकर सलामी बल्लेबाज कैंपबेल केलावे का एकमात्र विकेट लिया। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया ए ने बनाई बढ़त

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत  के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 420 रन बनाए, जबकि भारत ए टीम पहली पारी में 194 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ए ने 226 रनों की बढ़त हासिल की। भारत के लिए साई सुदर्शन ने 75 रनों की पारी खेली, जबकि एन जगीदशन ने 38 रन बनाए। अन्य सभी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सके। केएल राहुल भी विफल रहे और 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि ध्रुव जुरेल और नीतीश रेड्डी एक-एक रन बनाकर आउट हुए। आयुष बडोनी ने 21 रन की पारी खेली, लेकिन मानव सुथार तो खाता भी नहीं खोल सके।

भारत ने हालांकि दूसरी पारी में गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ए के 16 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ए टीम की बढ़त फिलहाल 242 रन है। भारत ए के लिए मोहम्मद सिराज, गुरनुर बरार और मानव सुथार को एक-एक सफलता मिली है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 1 पर कायम, विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे

नई दिल्ली. भारत के दिग्गज विराट कोहली वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए …