नई दिल्ली. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अब एक तरह से सेमीफाइनल हो गया है. भारत से मिले 169 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत तो खराब हुई थी, लेकिन फिर सैफ हसन और परवेज हुसैन इमोन ने दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर टीम को रन चेज में बनाए रखा. हालांकि, इस जोड़ी के टूटने के बाद बांग्लादेश को नियमित अंतराल पर झटके लगे और टीम सिर्फ 127 रन बना पाई.
बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन सैफ हसन ने बनाए, जिन्होंने 51 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्कों के दम पर 69 रनों की पारी खेली. उनके अलावा परवेज हुसैन इमोन ने 21 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. इससे पहले, भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. अभिषेक शर्मा को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत ने पावरप्ले में 72 रन बटोर लिए थे. लग रहा था कि भारत 220-230 का स्कोर कर लेगी, लेकिन बांग्लादेश ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर रनों की गति पर विराम लगाया.
भारत के लिए अभिषेक ने 37 गेंदों में छह चौके और पांच छक्कों के दम पर 75 रन बनाए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान सूर्या 5, शिवम दुबे 2, तिलक वर्मा 5 रन बना पा. अक्षर पटेल 15 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 3 ओवर में 27 रन देते हुए 2 विकेट झटके. बता दें, बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. बांग्लादेश इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी है, जबकि भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है. अगर आज टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वह एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
साभार : एनडीटीवी
Matribhumisamachar


